रिंकू सिंह की घातक गेंदबाजी, 5 गेंद पर चटकाए 3 विकेट; CSK के प्लेयर की टीम को मिली हार

समीर रिजवी की टीम पर रिंकू  सिंह की गेंदबाजी भारी पड़ी (Photo Credit: X/@t20uttarpradesh)
समीर रिजवी की टीम पर रिंकू सिंह की गेंदबाजी भारी पड़ी (Photo Credit: X/@t20uttarpradesh)

Rinku Singh match winning bowling performance: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 के 20वें मैच में मेरठ मैवरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को डकवर्थ लुईस मेथड से 22 रन के अंतर से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले खेलते हुए मेरठ मैवरिक्स की टीम ने 9 ओवर में 90/3 का स्कोर बनाया। जवाब में 109 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स की पूरी टीम 7.4 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह मेरठ मैवरिक्स ने सात मैचों में अपनी छठी जीत दर्ज की, जबकि कानपुर सुपरस्टार्स को इतने ही मैचों में अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

माधव कौशिक की पारी से रिंकू सिंह की टीम ने बनाया अच्छा स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर स्वास्तिक चिकारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और चार गेंद खेलने के बाद आउट हो गए। उनके जोड़ीदार आकाश दुबे का बल्ला भी नहीं चला और उन्होंने 14 गेंद पर सिर्फ 11 रन बनाए। माधव कौशिक ने एक छोर से रन बनाना शुरू किया और रितुराज शर्मा के साथ मिलकर स्कोर को 67 तक ले गए। रितुराज ने 10 गेंद पर 18 रन का योगदान दिया। माधव ने बेहतरीन पारी खेली और अपना अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। उनके बल्ले से 26 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी आई, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं, कप्तान रिंकू सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कानपुर सुपरस्टार्स की तरफ से शुभम मिश्रा ने दो विकेट लिए।

रिंकू सिंह ने गेंदबाजी में बरपाकर अपनी टीम को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स को अंकुर मलिक ने कप्तान समीर रिजवी के साथ मिलकर तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया। इसी प्रयास में अंकुर 13 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हो गए। रिजवी भी 14 गेंद पर 21 रन बनाकर चलते बने। शोएब सिद्दीकी भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, रिंकू सिंह की घातक गेंदबाजी देखने को मिली, जिन्होंने एक ही ओवर में शौर्य सिंह (5), आदर्श सिंह (0) और सुधांशु सोनकर (0) को चलता किया। यहां से कानपुर की हालत खराब हो गई और आठवें ओवर में पारी सिमट गई। मेरठ मैवरिक्स के लिए रिंकू सिंह, जीशान अंसारी और विशाल चौधरी ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now