UP T20 League Live Streaming Details : यूपी टी20 लीग के नए सीजन का आगाज हो गया है। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। अब अगले कुछ दिनों तक यूपी की छह टीमों के बीच जमकर घमासान होगा। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ी भी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से हर एक फैन इस लीग के लाइव टेलीकास्ट के बारे में जानने के लिए इच्छुक है।
पिछले सीजन भी यूपी टी20 लीग का आयोजन हुआ था जो काफी सफल रहा था। इस बार भी इस लीग का आगाज हो चुका है। अगर बात करें तो इस टूर्नामेंट में आईपीएल के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नितीश राणा, पियूष चावला, मोहसिन खान, अंकित सिंह राजपूत, शिवम मावी, समीर रिजवी और प्रियम गर्ग समेत कई सारे प्लेयर खेल रहे हैं। इसी वजह से हर एक मैच काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।
यूपी टी20 लीग के मैचों की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
आइए अब हम आपको बताते हैं कि इस टी20 लीग का सीधा प्रसारण आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
यूपी टी20 लीग का आयोजन कब होगा?
यूपी टी20 लीग के मुकाबले 25 अगस्त से शुरू हो गए हैं और 14 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यूपी टी20 लीग के मैचों का समय क्या है?
आईपीएल की ही तरह यूपी टी20 लीग में भी मैच शाम को 7:30 बजे से खेले जाएंगे। इसके अलावा कई मैचों का आयोजन दोपहर 3 बजे भी होगा।
यूपी टी20 लीग के मैचों का प्रसारण किस चैनल पर होगा?
अगर आपको भी इन मैचों का लुत्फ उठाना है तो फिर आप इसे टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।
यूपी टी20 लीग के मैचों को मोबाइल पर कैसे देखें?
अगर मोबाइल पर आप इन मुकाबलों को देखना चाहते हैं तो फिर जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इसके अलावा फैनकोड ऐप पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस लीग में भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह और समीर रिजवी जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं। इसी वजह से काफी रोमांचक मुकाबले हो सकते हैं।