भुवनेश्वर कुमार और रिंकू सिंह समेत मैदान में कई दिग्गज, नई टी20 लीग में 6 टीमों के बीच होगा धमाल

भुवनेश्वर कुमार और रिंकू सिंह (Photo Credit - @mufaddal_vohra/@LucknowIPL)
भुवनेश्वर कुमार और रिंकू सिंह (Photo Credit - @mufaddal_vohra/@LucknowIPL)

UPT20 League Squads : उत्तर प्रदेश में रविवार से यूपी टी20 लीग का आगाज हो गया है। इस लीग में भारत की तरफ से खेल चुके कई सारे दिग्गज क्रिकेटर भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पियूष चावला, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल यूपी टी20 लीग में अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। इसी वजह से इस लीग का रोमांच दोगुना हो जाएगा।

यूपी टी20 लीग का आगाज पिछले साल ही हुआ था और पहला सीजन काफी सफल रहा था। अब बारी दूसरे सीजन की है। इस बार भी फैंस को कई सारे जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में यूपी टी20 लीग का रंगारंग आगाज हुआ, जिसमें कई सारे सितारों ने हिस्सा लिया। आयुष्मान खुराना, कृति सैनन और बादशाह ने लखनऊ में अपनी परफॉर्मेंस दी। इसके साथ ही यूपी टी20 लीग के नए सीजन का आगाज हो गया है। अब हम आपको यूपी टी20 लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों और उनके पूरे स्क्वाड के बारे में बताते हैं।

काशी रुद्रास

करण शर्मा (कप्तान), शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, शिवम मावी, शिवम बंसल, यशोवर्धन सिंह, सुनील कुमार, हर्ष पायल, अजय सिंह, घनश्याम उपाधिया, मनीष सिंह सोलंकी, करण चौधरी, मोहम्मद शावाज़, अलमास शौकत, अर्णनव बलियान, वंश, जसमेर धनखड़, प्रिंस यादव

मेरठ मैवरिक्स

रिंकू सिंह (कप्तान), माधव कौशिक, स्वास्तिक चिकारा, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, दिव्यांश जोशी, विजय कुमार, यश गर्ग, मोहम्मद जमशेद आलम, शुभंकर शुक्ला, रजत संसेरवाल, युवराज यादव, दिव्यांश राजपूत, जीशान अंसारी, शिवेन मल्होत्रा, योगेन्द्र डोयला, दीपांशु यादव, अक्षय सैन

लखनऊ फाल्कंस

भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), प्रियम गर्ग, आराध्य यादव, समीर चौधरी, समर्थ सिंह, विप्रज निगम, अंकुर चौहान, पर्व सिंह, आदित्य कुमार सिंह, प्रशांत चौधरी, कामिल खान, पार्थ पलावत, कीर्ति वर्धन उपाध्याय, शुभांग राज, अक्षु बाजवा, हर्ष त्यागी, कृतज्ञ कुमार सिंह

कानपुर सुपर स्टार्स

समीर रिज़वी (कप्तान), विनीत पंवार, मोहसिन खान, शोएब सिद्दीकी, शौर्य सिंह, अंकुर मलिक, इंजमाम हुसैन, आदर्श सिंह, आकिब खान, शुभम मिश्रा, नदीम, ओशो मोहन, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, आसिफ अली, सुधांशु सोनकर, मोहम्मद आशियान, ऋषभ राजपूत

गोरखपुर लायंस

ध्रुव जुरेल (कप्तान), अभिषेक गोस्वामी, शिवम शर्मा, अब्दुल रहमान, हरदीप सिंह, सिद्धार्थ यादव, यश दयाल, सौरभ कुमार, अंकित चौधरी, यशु प्रधान, अंकित राजपूत, आर्यन जुरेल, रोहित द्विवेदी, अंश द्विवेदी, विनीत दुबे, कार्तिकेय सिंह , वैभव चौधरी, अक्षदीप नाथ

नोएडा सुपर किंग्स

नितीश राणा (कप्तान), प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, बॉबी यादव, मो. शारिम, काव्या तेवतिया, पीयूष चावला, मो. अमान, नमन तिवारी, शानू सैनी, अजय कुमार, विशाल पांडे, राहुल राजपाल, मानव सिंधु, राहुल राज, शिवम सारस्वत, कुणाल त्यागी, कार्तिकेय यादव।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now