'IPL से ज्यादा कठिन है ढाका प्रीमियर लीग...',RCB के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान; बताई खास वजह

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान (Photo Credit - IPLT20.COM)
आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान (Photo Credit - IPLT20.COM)

RCB Ex Player Claimed DPL is Tougher Than IPL : दुनिया भर में इस वक्त कई सारी टी20 लीग्स खेली जा रही हैं और इन लीग्स की आपस में तुलना होती रहती है कि कौन सी लीग ज्यादा बेहतर है। खासकर आईपीएल से काफी तुलना की जाती है कि कौन सी लीग आईपीएल के बराबर है या उससे बेहतर है। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज परवेज रसूल ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बांग्लादेश की ढाका प्रीमियर लीग को आईपीएल से ज्यादा मुश्किल बताया है। परवेज रसूल इन दोनों ही लीग्स में खेल चुके हैं और उन्होंने बताया कि क्यों ढाका प्रीमियर लीग ज्यादा मुश्किल है।

परवेज रसूल की अगर बात करें तो वो जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों के लिए खेला था। वो आखिरी बार आईपीएल 2016 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद वो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड जाने लगे और फिर उन्होंने बांग्लादेश की ढाका प्रीमियर लीग में खेलने का फैसला किया। इस लीग में वो शेख जमाल धनमोडी क्लब के लिए खेले।

ढाका प्रीमियर लीग में होता है ज्यादा प्रेशर - परवेज रसूल

परवेज रसूल ने हाल ही में ऑफ स्क्रिप्ट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आईपीएल और ढाका प्रीमियर लीग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैंने 5 सालों तक बांग्लादेश की ढाका लीग में खेला है और मैं इस लीग को आईपीएल से ज्यादा मुश्किल मानता हूं। मैं दोनों ही लीग में खेल चुका हैं और ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि आईपीएल में आपको कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। आप एक बार जब सेलेक्ट हो जाते हैं तो खेलें या ना खेलें आपका कॉन्ट्रैक्ट रहता है। अगर आप टीम के लिए अच्छा नहीं भी कर रहे हैं, तब भी टीम के साथ बने रहते हैं, भले ही प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिले। लेकिन ढाका प्रीमियर लीग में काफी ज्यादा प्रेशर होता है, क्योंकि यहां पर दो मैच का कॉन्ट्रैक्ट केवल होता है। अगर दो मैचों में आपने अच्छा किया तो आगे खेलेंगे और अगर खराब खेला तो फिर रिटर्न टिकट थमा दिया जाएगा। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें 2-3 मैचों के बाद वापस भेज दिया गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications