3 टीम जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को कर सकती हैं टारगेट 

Neeraj
Photo Credit: IPL Website and X@SportiHarsh
Photo Credit: IPL Website and X@SportiHarsh

3 Teams Might Target Arjun Tendulkar in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को अभी काफी समय बाकी है। लेकिन फैंस और फ्रेंचाइजी के बीच इसे लेकर चर्चा तेजी से हो रही है। कई फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। उन्हें बस बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन पॉलिसी और नियमों की घोषणा होने का इंतजार है। मेगा ऑक्शन में इस बार कई युवा खिलाड़ी सभी फ्रेंचाइजी के टारगेट पर रहेंगे। इसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।

अर्जुन अपनी खतरनाक गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल में अब तक वो सिर्फ मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। लेकिन शायद इस बार उनकी टीम बदल जाए। अर्जुन इन दिनों कर्नाटक के एक घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने कर्नाटक इलेवन के खिलाफ मुकाबले में 9 विकेट लेकर कहर मचा दिया।

पूरी उम्मीद है कि मुंबई मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन को रिलीज कर देगी। ऐसे में इस बार कई अन्य टीमों का इस युवा खिलाड़ी पर दांव लगाने का मौका मिलना तय है। अर्जुन के खेल में अब काफी सुधार भी हो गया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीम का जिक्र करेंगे, जो अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं।

ये तीन टीम अर्जुन तेंदुलकर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

3. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है। इसकी मुख्य वजह उसकी कमजोर तेज गेंदबाजी भी रही है। कगिसो रबाडा के अलावा बाकी जो तेज गेंदबाज इस टीम में मौजूद है, वह विकेट तो चटकाते हैं लेकिन रन पर अंकुश लगाने में सफल नहीं रहते। इस वजह से पंजाब की फ्रेंचाइजी इस बार ऑक्शन में ऐसे गेंदबाज की तलाश में रहेगी, जो किफायती गेंदबाजी कर सके। अर्जुन तेंदुलकर युवा हैं और थोड़े से मार्गदशन के बाद वह इस चीज पर खरे उतर सकते हैं। पंजाब किंग्स को बस अर्जुन को निरंतर मौके देने की जरूरत रहेगी। इसके साथ ही अर्जुन बल्लेबाजी के जरिए भी टीम को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी आईपीएल के पहले से इस मेगा लीग का हिस्सा बनी हुई है, लेकिन अब तक ट्रॉफी जीतने का स्वाद उसने भी नहीं चखा है। आरसीबी की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। आरसीबी में भी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी है, जिसे अर्जुन तेंदुलकर पूरा कर सकते हैं। आरसीबी का घरेलू मैदान छोटा है, इसका फायदा अर्जुन बल्लेबाजी के दौरान भी उठा सकते हैं। वहीं, अर्जुन को खरीदने के लिए आरसीबी को शायद ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इस वजह से आरसीबी जरूर सचिन के बेटे को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है।

1. गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस भी इस बार नए सिरे से अपनी टीम बनाएगी। हार्दिक पांड्या के जाने के बाद से टीम का पूरा संतुलन लगभग बिगड़ गया। गुजरात की कोशिश इस बार भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाने की होगी। अर्जुन तेंदुलकर को खरीदना टीम के लिए फायदे का सौदा रहेगा। जीटी इस बार मेगा ऑक्शन से पहले शायद तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ मोहम्मद शमी को ही रिटेन करेगी। अर्जुन टीम के लिए भविष्य के स्टार खिलाड़ी बन सकते हैं। वह अपनी धारदार गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को दूसरा टाइटल भी जिताने में अहम योगदान निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now