मयंक यादव के खिलाफ हमने पूरी तैयारी की थी लेकिन...आरसीबी के बल्लेबाज ने हार के बाद दिया बयान

मयंक यादव को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - IPLT20)
मयंक यादव को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - IPLT20)

आरसीबी (RCB) के प्रमुख बल्लेबाज महिपाल लोमरोड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने मयंक यादव के लिए तैयारी की थी लेकिन मैच के दौरान कुछ गलतियां हुईं और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

आईपीएल 2024 में आरसीबी को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के होम ग्राउंड यानि चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आसानी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर सिमट गई। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक यादव ने एक बार फिर जबरदस्त गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। उन्हें लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच मिला।

हम मयंक यादव के पेस का प्रयोग करना चाहते थे - महिपाल लोमरोड़

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिपाल लोमरोड़ ने मयंक यादव की गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैंने घरेलू क्रिकेट में मयंक यादव का सामना कई बार किया है। इसलिए मुझे पता है कि वो कैसी गेंदबाजी करते हैं। हमारा प्लान उनके खिलाफ एकदम सिंपल था कि उनके पेस का उनके खिलाफ ही प्रयोग करना है। हम सबको पता है कि चिन्नास्वामी का मैदान छोटा है और गेंद यहां पर काफी ट्रैवल करती है। इसलिए हमारा ओवरऑल प्लान ये था कि उनके पेस का प्रयोग करना है और ज्यादा जोर से नहीं मारना है। हालांकि हमसे कुछ गलतियां हो गईं। मेरे हिसाब से हमें अपने माइंड को क्लियर रखना होगा और दुविधा में रहकर हम शॉट्स नहीं खेल सकते हैं। मैं मयंक यादव के लिए काफी खुश हूं कि वो इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

Quick Links