WPL 2025 से RCB की टीम हुई बाहर, रोमांचक मैच में मिली हार; भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

आरसीबी टूर्नामेंट से हुई बाहर (Pc: WPL)
आरसीबी टूर्नामेंट से हुई बाहर (Pc: WPL)

UP-W vs RCB-W Match Report: वुमेंस प्रीमियर लीग का 18वां मैच यूपी वॉरियर्स और आरसीबी के बीच खेला गया। लखनऊ में हुए इस रोमांचक मुकाबले में यूपी ने आरसीबी को 12 रन से मात दी। इस हार के साथ आरसीबी का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सपना भी टूट गया है। पहले खेलते हुए यूपी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। जवाबी पारी में आरसीबी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 19.3 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गई। यूपी की ओर से इस जीत की हीरो जॉर्जिया वॉल रहीं।

Ad

जॉर्जिया वॉल ने खेली तूफानी पारी

मैच की शुरुआत में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, उनका ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए यूपी वॉरियर्स की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। जॉर्जिया वॉल और ग्रेस हैरिस ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद हैरिस 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनका विकेट गिरने के बाद किरण नवगिरे क्रीज पर उतरीं और आते ही तेज गति से रन बनाने शुरू कर दिए। उन्होंने 16 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

इस दौरान जॉर्जिया वॉल थोड़ी अनलकी रहीं, वो अपना शतक बनाने से सिर्फ 1 रन से चूक गईं। वॉल ने 56 गेंदों पर 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 99 रन बनाए। इन पारियों की मदद से यूपी ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 225 रन बनाए।

ऋचा घोष और स्नेह राणा की पारियां हुईं बेकार

टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। भले ही टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन वे अंत तक मैच जीतने की रेस में बने रहे। स्मृति मंधाना (4) और एलिस पेरी (28) जैसी स्टार प्लेयर्स का बल्ला शांत रहा। इस दौरन ऋचा घोष ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता। उन्होंने 33 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दीप्ति शर्मा के एक ओवर में 28 रन बटोरे। इसी के WPL के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज हुआ।

ऋचा का विकेट गिरने के बाद, स्नेह राणा आरसीबी की नई उम्मीद बनकर सामने आईं। उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों पर 26 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने उनका विकेट लेकर आरसीबी के मैच जीतने की उम्मीदें खत्म कर दी। इस तरह आरसीबी 3 गेंदें शेष रहते 213 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications