WPL 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 8 विकेट से हराकर चौंकाया और खिताबी जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले खेलते हुए 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में आरसीबी ने आखिरी ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि IPL में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीतने वाली आरसीबी ने WPL के दूसरे ही सीजन में पहली बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया।
आरसीबी की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 347 रन बनाये। गेंदबाजी में आरसीबी की ही श्रेयांका पाटिल ने 8 मैचों में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए। यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा (295 रन एवं 10 विकेट) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत धमाकेदार रही। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 61/0 था, लेकिन आठवें ओवर में 64 के स्कोर पर सोफी मोलिन्यु ने तीन विकेट लेकर टीम की मैच में धमाकेदार वापसी करवा दी। मोलिन्यु ने शेफाली वर्मा (27 गेंद 44), जेमिमा रॉड्रिग्स (2 गेंद 0) और एलिस कैप्सी (1 गेंद 0) को चलता किया।
11वें ओवर में 74 के स्कोर पर श्रेयांका पाटिल ने मेग लैनिंग (23 गेंद 23) को भी आउट कर दिया।इसके बाद 14वें ओवर में 80 और 81 के स्कोर पर आशा शोभना ने मरिज़ाने कैप (16 गेंद 8) और जेस जोनासन (11 गेंद 3) को आउट करके दिल्ली की कमर ही तोड़ दी। 15वें ओवर में श्रेयांका की गेंद पर मिन्नू मणि (5) भी आउट हो गईं। राधा यादव (9 गेंद 12) और अरुंधती रेड्डी (13 गेंद 10) ने टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 101 के स्कोर पर राधा यादव रन आउट हो गई।
19वें ओवर में 113 के स्कोर पर श्रेयांका ने लगातार 2 गेंदों पर अरुंधती और तानिया भाटिया (0) को आउट करके दिल्ली की पारी समाप्त की। शिखा पांडे 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं सोफी मोलिन्यु ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत धीमी लेकिन संभली हुई रही। पावरप्ले के 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के सिर्फ 25 रन बनाने के बाद स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन (27 गेंद 32) ने सातवें ओवर में 18 रन बना डाले। नौवें ओवर में 49 के स्कोर पर आरसीबी को पहला झटका लगा और शिखा पांडे ने डिवाइन को आउट किया।
यहाँ से मंधाना ने एलिस पेरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 15वें ओवर में 82 के स्कोर पर मिन्नू मणि ने मंधाना को चलता किया और टीम को बड़ी सफलता दिलाई। स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 31 रनों की धीमी पारी खेली। हालाँकि एलिस पेरी ने ऋचा घोष के साथ टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और उसके बाद आखिरी ओवर में 3 गेंद शेष रहते टीम को खिताबी जीत दिला दी। एलिस पेरी 37 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहीं, वहीं उनके साथ ऋचा घोष 14 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद लौटी।