Tim David hit Fifty in 22 Balls: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग का रोमांच जारी है। 5 जनवरी को टूर्नामेंट का 24वां मैच होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मैच को होबार्ट की टीम 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही। पहले खेलते हुए एडिलेड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। जवाबी पारी में होबार्ट ने इस टारगेट को 19वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। होबार्ट की ओर से इस मैच के हीरो टिम डेविड रहे।
एडिलेड के कप्तान एलेक्स रॉस ने खेली बढ़िया पारी
मुकाबले में एडिलेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। एडिलेड के दो विकेट सिर्फ 35 के स्कोर तक गिर चुके थे। इसके बाद क्रिस लिन ने जेक वेदराल्ड के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। लिन 27 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ओली पोप ने 27 गेंदों में 33 रन की बढ़िया पारी खेली। कप्तान एलेक्स रॉस ने 29 गेंदों में 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का आया। इन पारियों की मदद से एडिलेड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट गंवाकर 185 रन बनाए।
टिम डेविड ने एडिलेड के गेंदबाजों को जमकर धोया
टारगेट को पीछा करते हुए होबार्ट टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। मैथ्यू वेड और मिचेल ओवेन ने पहले विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की। ओवेन ने 37 और वेड ने 27 रन बनाए। इसके बाद टिम डेविड का तूफान देखने को मिला। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। 28 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 28 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान डेविड ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। होबार्ट ने टारगेट को 18.4 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बता दें कि डेविड को इस तरह से बल्लेबाजी करता देखकर आरसीबी के फैंस काफी खुश होंगे। डेविड IPL 2025 में आरसीबी की ओर से ही खेलने वाले हैं। वह पिछले कुछ सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे।