RCB WPL 2025 Playoff Qualification Scenario: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में पिछले सीजन की विजेता आरसीबी ने अपनी शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी। स्मृति मंधाना की टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले दोनों मुकाबले जीते थे और अंक तालिका में टॉप पोजीशन हासिल कर ली थी। लेकिन आरसीबी को बेंगलुरु में खेले अपने चारों मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाना भी मुश्किल लग रहा है। हालांकि, आरसीबी के अभी तक प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार हैं। चलिए जानें कि आरसीबी कैसे प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है।
बता दें कि आरसीबी ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 2 में जीत दर्ज की है। वहीं, 4 मैचों में आरसीबी को मुंह की खानी पड़ी है। मौजूदा समय में आरसीबी अंक तालिका में 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है और उसका नेट रन रेट (-0.244) भी माइनस में है।
WPL 2025 के प्लेऑफ में RCB कैसे करेगी क्वालीफाई?
WPL के ग्रुप स्टेज में हर टीम 8 मुकाबले खेलने वाली है। इस तरह आरसीबी के अभी दो मैच और बचे हैं। आरसीबी अपने अगले मैच में यूपी वॉरियर्स के साथ भिड़ेगी, जो कि 8 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद उसका अगला मैच पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा, जो 11 मार्च को आयोजित होगा।
प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए आरसीबी को पहले तो इन दोनों मैचों को जीतना होगा। आरसीबी को ये दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करनी होगी, इससे उसका नेट रन रेट बेहतर होगा। इसके अलावा उसे बाकी टीमों के मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। अगर आरसीबी अपने दो मैचों में से एक में भी हार का सामना करती है, तो उसके लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।
इसके अलावा आरसीबी को ये दुआ करनी होगी कि गुजरात जायंट्स अपने अगले दोनों मैच हार जाए, ताकि उसके 6 अंक ही रहें। इसके साथ आरसीबी को यूपी के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत की दुआ भी करनी होगी, जिससे यूपी पांचवें पायदान से ऊपर नहीं आ पाएगी। इससे आरसीबी को फायदा मिलेगा, क्योंकि यूपी के 4 अंक ही रहेंगे।
बता दें कि अभी तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। प्लेऑफ में बाकी कौन सी दो टीमें जगह बनाएंगी ये देखना काफी दिलचस्प है। अब WPL का असली रोमांच शुरू हुआ है।