आरसीबी ने 3 खिलाड़ी रिटेन किये, एक चौंकाने वाला नाम 

आरसीबी ने चहल और हर्षल पटेल को बाहर किया है
आरसीबी ने चहल और हर्षल पटेल को बाहर किया है

आईपीएल के नए सीजन की नीलामी से पहेल आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आरसीबी ने युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल जैसे नामों को बाहर कर दिया है। तीन खिलाड़ियों में से एक विदेशी नाम शामिल किया गया है। आरसीबी ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपने तीन नामों का ऐलान कर दिया।

पूर्व कप्तान विराट कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रूपये की राशि देकर रिटेन किया है। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है। चौथे खिलाड़ी का ऑप्शन भी आरसीबी के पास था लेकिन उन्होंने सिर्फ तीन नामों को शामिल करने का निर्णय लिया।

विराट कोहली ने इस पर कहा कि आरसीबी का हिस्सा फिर से बना हूँ और अच्छा लग रहा है। मैंने इस टीम की कप्तानी काफी सालों तक की है। इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस होता है। रिटेन करने के लिए उन्होंने टीम का धन्यवाद किया। कोहली ने कहा कि टीम के साथ दिल और आत्मा से रहूँगा।

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने पिछले आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। कोहली ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले यह ऐलान किया था। इसका मतलब यह हुआ कि कोहली अब किसी और खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएँगे। देखना होगा कि कप्तान किसे बनाया जाएगा। इसके बारे में चीजें बाद में साफ़ हो पाएंगी। फिलहाल सभी नजरें नीलामी प्रक्रिया की तरफ होंगी। नीलामी की तारीख अब बाद में की जाएगी। आरसीबी की टीम में इस बार कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

आरसीबी की टीम ने अब तक आईपीएल के इतिहास में एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं की है। इस बार टीम का लक्ष्य हासिल ख़िताब हासिल करना होगा। टीम अब नए सिरे से बनेगी। मोहम्मद सिराज का रिटेंशन थोड़ा हैरान करने वाला कहा जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now