विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है और उससे पहले सभी टीमें अपने कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम भी शामिल हो गया है। आरसीबी ने लीग के पहले सीजन के लिए बेन सॉयर को अपना कोच नियुक्त किया है।
सॉयर न्यूजीलैंड महिला टीम और द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के वर्तमान हेड कोच हैं। उन्होंने महिला बिग बैश लीग (WBBL) में सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशन्स माइक हेसन ने हेड कोच के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के अन्य नामों का भी खुलासा किया। उन्होंने बेन सॉयर को लेकर कहा,
हमारे मुख्य कोच बेन सॉयर हैं। बेन वर्तमान में वाइट फर्न्स कोच हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वर्ल्ड कप जीते हैं। एक तेज गेंदबाजी विशेषज्ञ। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ बीबीएल खिताब भी जीते हैं। उन्होंने द हंड्रेड के फाइनल में भी जगह बनाई है। वह 20 साल से अधिक समय से महिला क्रिकेट से जुड़े हुए हैं, महिलाओं के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं, खिलाड़ियों को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। वह ऑक्शन से पहले हमारी तैयारियों में भी पूरी तरह से शामिल रहे हैं।
आरसीबी ने मालोलन रंगराजन (सहायक कोच और स्काउटिंग प्रमुख), आरएक्स मुरली (बल्लेबाजी कोच), वनिता वीआर (स्काउटिंग और फील्डिंग कोच), डॉ हरिनी (टीम मैनेजर और टीम डॉक्टर), नवनीता गौतम (मुख्य एथलेटिक थेरेपिस्ट), हुजेफा तालिब (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), सब्यसाची साहू (हेड फिजियो) और सौम्यदीप पाइने (संचालन प्रमुख) को भी शामिल किया।
सानिया मिर्जा को बनाया गया टीम का मेंटर
रॉयल चैलेंजर्स ने अपनी टीम के मेंटर की भूमिका के लिए भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को चुना है। मिर्ज़ा ने टेनिस के क्षेत्र में भारत को एक खास पहचान दिलाई और अब उनको नई भूमिका में देखना काफी दिलचस्प होगा।