आरसीबी के वीडियो में विदेशी खिलाड़‍ियों से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ

आरसीबी ने वनिंदु हसरंगा के लिए जो बजट आवंटित किया था, उससे ज्‍यादा बड़ी रकम पर खरीदा
आरसीबी ने वनिंदु हसरंगा के लिए जो बजट आवंटित किया था, उससे ज्‍यादा बड़ी रकम पर खरीदा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 नीलामी (IPL 2022 Auction) का अंत 22 खिलाड़‍ियों के साथ किया। फ्रेंचाइजी ने स्‍टार खिलाड़‍ियों जैसे वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), फाफ डू प्‍लेसी (Faf Du Plessis), हर्षल पटेल (Harshal Patel), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को नीलामी में अपने स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा बनाया।

पिछले साल दिसंबर में फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मोहम्‍मद सिराज को रिटेन किया था। इस साल मेगा नीलामी में हसरंगा और पटेल (10.75 करोड़ रुपए) आरसीबी के सबसे महंगे खरीदे जाने वाले खिलाड़ी रहे।

आरसीबी ने रविवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें फ्रेंचाइजी के क्रिकेट ऑपरेशंस निदेशक माइक हेसन ने हसरंगा को आरसीबी के लिए सबसे कीमती विदेशी खरीदार करार दिया। यह वीडियो नीलामी के पहले शूट हुआ था और इसमें श्रीलंकाई स्पिनर को खरीदने की योजना के बारे में बताया गया है।

हेसन ने कहा था, 'हम हसरंगा को अपना सबसे महत्‍वपूर्ण विदेशी खिलाड़ी मान रहे हैं। हमने उसके लिए 10 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। अब हमारी मॉक नीलामी में हमने औसतन 8.5 करोड़ रुपए माने है, जिससे हमें कुछ खर्च करने में छूट मिलेगी और इसका खर्चे का फायदा मिलेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमें बजट बढ़ाना होगा क्‍योंकि वो महत्‍वपूर्ण व्‍यक्ति है। क्‍योंकि उसके जैसे कोई ये काम नहीं कर सकता। वो बल्‍ले के साथ भी भूमिका निभाएगा और टीम को संतुलन प्रदान करेगा।'

हसरंगा के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट आवंटित करने के बावजूद आरसीबी ने उनकी सेवा सुरक्षित करने के लिए 75 लाख रुपए ज्‍यादा लगाए। हेसन ने इसी वीडियो में खुलासा किया कि टीम स्‍क्‍वाड में युजवेंद्र चहल को वापस लाना चाहती है, लेकिन नीलामी के डायनामिक्‍स मुश्किल बना रहे हैं कि उनके लिए कितना बजट आवंटित किया जाए।

हेसन ने कहा, 'अगर हमें पता है कि युजी को पाना है तो हम इसके लिए पूरा जोर लगाएंगे। हम युजी से प्‍यार करते हैं। तथ्‍य यह है कि उसका नाम कब आएगा, जब आएगा तो उन्‍हें खरीदने का मौका बनेगा क्‍योंकि अन्‍य टीमों के पास ज्‍यादा बजट होगा। यह जोखिमभरा फैसला होगा कि आप हसरंगा को नहीं खरीद पाए। आपको खुद को बीच में अटकाना होगा।'

नीलामी के बाद फ्रेंचाइजी के हेड कोच संजय बांगड़ ने हसरंगा की सेवाएं सुरक्षित करने पर खुशी जाहिर की। बांगड़ ने कहा, 'पहली बात तो अब वो आरसीबी का खिलाड़ी है। वो ऐसा है, जिसने श्रीलंका के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 प्रारूप में उसका प्रदर्शन शानदार है। वो कई शैली वाला खिलाड़ी है।'

Quick Links