RCB ने एबी डीविलियर्स की तस्वीरें की साझा, खास मौके को किया याद

आरसीबी द्वारा शेयर की गई डीविलियर्स की तस्वीरें
आरसीबी द्वारा शेयर की गई डीविलियर्स की तस्वीरें

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने लम्बे समय तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के लिए खेला है। आज ही के दिन 2011 में आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था। इस मौके पर आरसीबी ने डीविलियर्स की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं और फैंस को भी काफी पसंद आ रही हैं।

Ad

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दो तस्वीरें साझा कीं। इसमें पहली तस्वीर डीविलियर के पहले फोटोशूट की थी जब वो आरसीबी में आए थे। वहीं दूसरी तस्वीर उनके आरसीबी के साथ आखिरी फोटोशूट की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आरसीबी ने अपने कैप्शन में उस दिन को भी याद किया जब उन्होंने डीविलियर्स को खरीदा था। उन्होंने लिखा -

एबी के पहले और आखिरी फोटोशूट की तस्वीर। 2011 में आज ही के दिन हमने मिस्टर 360 डिग्री, द एलियन, द लीजेंड और हमारे पहले हॉल ऑफ फेमर के लिए विनिंग बिड की थी।
Ad

आरसीबी का यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इसे जबरदस्त लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि इन दोनों फोटोशूट के बीच में बहुत सारे इमोशंस हैं जिसमें छक्के और डिस्ट्रकशन भरा हुआ है। वहीं एक और फैन ने यह भी कहा कि पहली तस्वीर में एबी मुस्कुरा रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी मुस्कान गायब है। आरसीबी फैंस के साथ भी यही है। एबी के संन्यास के बाद फैंस की मुस्कान भी चली गई है।

बता दें, एबी डीविलियर्स ने आईपीएल के 184 मैचों में 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा है। आईपीएल में उन्होंने 413 चौके और 251 छक्के मारे हैं। आरसीबी के लिए एबी डीविलियर्स काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे और उनके टीम में ना होने से फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस भी कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications