Mohammad Kaif Wants Rohit Sharma Captain RCB : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आगामी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी को बड़ी सलाह दी है। कैफ के मुताबिक आरसीबी को चाहिए कि वो मौका मिलने पर ऑक्शन के दौरान रोहित शर्मा को खरीद लें और उन्हें टीम का कप्तान बना दें। कैफ के मुताबिक रोहित शर्मा एक जबरदस्त कप्तान हैं और आरसीबी को उन्हें नियुक्त करना चाहिए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की अगर बात करें तो इस टीम ने अभी तक आईपीएल का एक भी टाइटल नहीं जीता है। आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है लेकिन टाइटल अभी तक एक बार भी नहीं जीत पाए हैं। हर बार आरसीबी से काफी उम्मीद रहती है लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाती है। आरसीबी की कप्तानी पर काफी सवाल उठते हैं। विराट कोहली के बाद फाफ डू प्लेसी कप्तान बने लेकिन इसके बावजूद टीम ने अभी तक टाइटल नहीं जीता है।
रोहित शर्मा को काम निकालना आता है - मोहम्मद कैफ
वहीं इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसमें कई सारे खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया जाएगा। रोहित शर्मा को लेकर पिछले सीजन से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं। ऐसे में मोहम्मद कैफ का बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को आरसीबी का कप्तान बनाने की बात कही है। एक वायरल वीडियो में मोहम्मद कैफ ने कहा,
आपने इन सब खिलाड़ियों का नाम लिया। प्लेयर्स में 19-20 होता है, मैं इसकी गारंटी देता हूं लेकिन ये बंदा 18 को 20 कर देता है। रोहित शर्मा गले में हाथ डालकर काम निकालना जानते हैं। उन्हें पता है कि प्लेइंग इलेवन में किसको कहां फिट करना है। इसलिए मेरा मानना है कि अगर आरसीबी को मौका मिले तो उन्हें रोहित शर्मा को एक कप्तान के रूप में ले लेना चाहिए।
आपको बता दें कि पिछले सीजन हार्दिक पांड्या को जब मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, तो उसके बाद से खबरें आईं थीं कि रोहित शर्मा खुश नहीं हैं। हालांकि अभी तक उनके मुंबई इंडियंस छोड़ने का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।