Jitesh Sharma Takes Stunning Catch of Ruturaj Gaikwad: मौजूदा समय में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फील्डिंग काफी शानदार हो गई है। इसकी एक झलक विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में देखने को मिली, जो कि विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में महाराष्ट्र की पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का हवा में डाइव लगाते हुए जबरदस्त कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
जितेश शर्मा ने लपका शानदार कैच
यह वाकया महाराष्ट्र की पारी के तीसरे ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे ने किया। इस ओवर की तीसरी लेंथ गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने पुल शॉट लगाया। लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से आई नहीं और हवा में शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश ने तेजी से दौड़ लगाई और हवा में डाइव लगाकर अद्भुत कैच लपका। आरसीबी के नए खिलाड़ी जितेश के इस कैच को देखने के बाद सभी हैरान हो गए।
आप भी देखें ये वीडियो:
गायकवाड़ 13 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें एक चौका शामिल रहा। गायकवाड़ का विकेट गिरने से महाराष्ट्र की टीम दबाव में दिख रही है।
फाइनल में पहुंचने के लिए महाराष्ट्र को बनाने होंगे 381 रन
इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए विदर्भ के बल्लेबाजों की ओर से लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला। ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़े। ध्रुव ने 120 गेंदों पर 114 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यश ने 101 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 116 रन की अहम पारी खेली। इनके अलावा कप्तान करुण नायर ने अपना खतरनाक फॉर्म जारी रखते हुए 44 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए।
जितेश शर्मा 33 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाने में कामयाब रहे। इन पारियों की मदद से विदर्भ ने पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बनाए। फाइनल में जगह बनाने के लिए अब महाराष्ट्र को 381 रन बनाने होंगे।