Josh Hazlewood Doubtful For IPL 2025 : आईपीएल 2025 का आगाज अगले हफ्ते दोबारा हो सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब टूर्नामेंट दोबारा शुरु होने वाला है। वहीं इस बीच आरसीबी की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। इस तरह की खबरें आ रही हैं कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी जोश हेजलवुड अब शायद आने वाले मैचों में ना खेल पाएं। जोश हेजलवुड इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आरसीबी को बड़ा झटका लग सकता है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक जोश हेजलवुड को कंधे में दिक्कत है। इसी वजह से अब वो आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। खबरों के मुताबिक जोश हेजलवुड अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक फिट हो जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हेजलवुड को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती होगी।
जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था
जोश हेजलवुड की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपना बेस्ट स्पेल डाला था। हेजलवुड ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। टीम ने कुल मिलाकर 11 मैच खेले जिसमें से उन्हें 8 मैचों में जीत मिली और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के अभी 16 पॉइंट हैं और अंक तालिका में आरसीबी दूसरे पायदान पर है। आरसीबी की टीम प्लेऑफ में लगभग जगह बना चुकी है।
बीसीसीआई ने सभी 9 फ्रेंचाइजी को जल्द से जल्द से अपने सभी खिलाड़ियों को इकट्ठा करने के आदेश दे दिए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 25 मई तक आईपीएल का समापन करा लेना चाहती है। प्लेऑफ से पहले 12 लीग मैच बचे हुए हैं और इस दौरान लगातार डबल हेडर मुकाबले कराने का प्लान है ताकि जल्द से जल्द आईपीएल का आयोजन करवा लिया जाए।