Sophie Molinuex ruled out from Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अगले महीने ब्लॉकबस्टर एशेज सीरीज में टक्कर होने वाली है। इस हाई वॉल्टेज जंग से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां उनकी टीम की एक स्टार खिलाड़ी सोफिया मॉलीन्यूक्स बाहर हो गई है। जिसके बाद कंगारू टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
भारत में होने वाली महिला प्रीमियर लीग में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से खेलने वाली कंगारू स्पिन गेंदबाज सोफिया मॉलीन्यूक्स को एशेज की व्हाइट बॉल टीम से बाहर होना पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए मॉलीन्यूक्स को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
एशेज सीरीज की वनडे और टी20 से बाहर हुईं सोफिया मॉलीन्यूक्स
सोफिया मॉलीन्यूक्स को पिछले काफी दिनों से बाएं घुटने में दर्द की शिकायत है। इस तकलीफ की वजह से वो हाल ही में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाई थीं, जिसके बाद अब उन्हें अपने इस घुटने में सर्जरी करवानी होगी और इसी वजह से वो इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की 13 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि अब उनकी टीम में स्पिन गेंदबाजी में प्रमुख गेंदबाज की कमी रहेगी। एशेज के लिए चुनी गए वनडे और टी20 स्क्वाड में ग्रेस हैरिस को सिर्फ टी20 सीरीज के लिए जगह मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज की वनडे और इसके बाद होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें एलिसा हीली कप्तानी करती हुई नजर आएंगी। ताहलिया मैक्ग्रा टीम की उपकप्तान के रूप में चुनी गई हैं।
एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का व्हाइट बॉल स्क्वाड
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश्ली गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस (सिर्फ टी20), अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्राथ (उपकप्तान), बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेरहैम