ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, वनडे और टी20 स्क्वाड का भी हुआ चयन

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

England Women Squads For Australia Tour: इंग्लैंड मेंस क्रिकेट टीम अगले साल भारत के दौरे पर आने वाली है, तो वहीं इंग्लिश महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होने वाली एशेज सीरीज 2025 के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर इंग्लिश महिला टीम तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलने जा रही है। जिसके लिए सोमवार को ईसीबी ने इस दौरे के लिए स्क्वॉड का चयन कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड महिला टीम का चयन

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 12 जनवरी से शुरू हो रहे इस दौरे पर हीथर नाइट की कप्तानी में खेलने जा रही है। इस स्टार बैटर को तीनों ही फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है। तो साथ ही टीम में स्टार खिलाड़ियों के साथ ही अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार संतुलन देखने को मिल रहा है। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी फ्रेया केम्प, विकेटकीपर-बैटर बेस हीथ के अलावा स्पिनर लिंसे स्मिथ और सीमर रयाना मैकडोनाल्ड-गे जैसे युवा चेहरों को टीम में मौका दिया गया है।

हीथर नाइट को मिली तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी

इंग्लैंड महिला टीम के सेलेक्शन को लेकर हेड कोच जॉन लुईस ने कहा कि,

"हमने इस एशेज सीरीज के लिए संतुलित टीम बनाई है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है। एशेज सीरीज हमेशा खास होती है। हम वहां जाना चाहते हैं, अपने तरीके से खेलना चाहते हैं और आगे आने वाली चुनौतियों के लिए उत्साहित हैं।"

इंग्लैंड का टेस्ट स्क्वॉड

हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बुशीर, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, बेस हीथ, एमी जोन्स, रयाना मैकडोनाल्ड-गे, नताली सीवर ब्रंट और डैनी व्याट-हॉज।

इंग्लैंड का वनडे स्क्वॉड

हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बुशीर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नताली सीवर ब्रंट, डैनी वायट-हॉज

इंग्लैंड का टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉड

हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बुशीर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, डेनियल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, लिंसे स्मिथ, नताली सीवर ब्रंट, डैनी वायट-हॉज।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications