नॉटिंघम में खेले जा रहे वुमेंस एशेज सीरीज (Womens Ashes) के मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 473 रनों के जवाब में 463 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए टीम की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने जबरदस्त तरीके से दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 208 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 92 रनों की हो गई है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय बेथ मूनी 33 और फोएबे लिचफील्ड 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले इंग्लैंड महिला टीम ने अपने कल के स्कोर 218/2 से आगे खेलना शुरू किया। टैमी ब्यूमोंट और नताली सीवर ने जबरदस्त तरीके से पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। हीथर नाइट 111 गेंद पर 12 चौके की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद सोफिया डंकले सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गईं।
टैमी ब्यूमोंट ने 208 रनों की मैराथन पारी खेली
अपना टेस्ट डेब्यू कर रहीं डेनियल व्याट ने अच्छी बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए टैमी ब्यूमोंट के साथ मिलकर 72 रन जोड़े। वो 44 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। निचले क्रम में एमी जोंस ने 13 और सोफी एक्लेस्टोन ने 17 रन बनाए। वहीं टैमी ब्यूमोंट एक छोर पर खड़ी रहीं और जबरदस्त तरीके से दोहरा शतक लगा दिया। उन्होंने 331 गेंद पर 27 चौके की मदद से 208 रनों की पारी खेली और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुईं।
टैमी ब्यूमोंट की अगर बात करें तो वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बनीं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। इसके अलावा वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली बल्लेबाज भी बन गई हैं।