आरसीबीआईपीएल का समय नजदीक आने के साथ ही टीमों के जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने विशेष विमान से यूएई के लिए उड़ान भरी है। आईपीएल के लिए पहुँचने के बाद टीम को छह दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। इसके अलावा आईपीएल शुरू होने से पहले और बाद में टीमों के खिलाड़ी कोविड टेस्ट से गुजरते रहेंगे।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट किया गया जिसमें टीम के खिलाड़ी मास्क पहनकर विशेष विमान में बैठे हैं। कैप्शन में लिखा गया है कि यूएई बुला रहा है, रॉयल चैलेंजर्स उड़ान भरने के लिए तैयार है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने थम्स अप किया हुआ है और फोटो में खुश नजर आ रहे हैं।आरसीबी के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम भी अबुधाबी के लिए रवाना हो गई। मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि मुंबई बाय, अबुधाबी हाय। सभी खिलाड़ियों को मास्क पहने हुए विशेष विमान में बैठे हुए फोटो में दिखाया गया है।यह भी पढ़ें: आईपीएल के लिए तीन टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुँचीआईपीएल में होंगे कई टेस्टटीमों के कई कोरोना टेस्ट आईपीएल में होंगे। टीम के पहुँचने के तीन दिन बाद ही एक टेस्ट होगा। उसके बाद छह दिन पर एक टेस्ट होगा। दोनों टेस्ट में नेगेटिव आने पर खिलाड़ियों को बायो सिक्योर्ड बबल में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान भी टेस्ट होते रहेंगे। कोरोना के लक्षण वाले खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी और टेस्ट में संक्रमित पाए जाने पर तुरंत आगे केउपाय किये जाएँगे।UAE calling! ✈️🇦🇪The Royal Challengers are all set to take-off!Drop a ❤️ if you’re happy to see the RCB fam together again! #PlayBold #TravelDays #IPL2020 pic.twitter.com/nHLj6TUegV— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2020रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अभी तक आईपीएल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है। उनके ऊपर दबाव तो पूरा होगा लेकिन टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में यह टीम काफी संतुलित नजर आती है। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स इस टीम की बल्लेबाजी के स्तम्भ हैं। दोनों से काफ़ी उम्मीदें भी रहती है। आईपीएल में आरसीबी की मुख्य समस्या गेंदबाजी रही है। इस बार यूएई में बड़े मैदान होने के कारण उनकी यह समस्या ठीक हो सकती है। आरसीबी भी खिताबी जीत की दौड़ में इस बार दिख सकती है।🛫 Mum-bye 👋🏻 Abu Dhab-hi! 🛬Drop a 💙 wishing the team a happy journey.#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/HMOhCt9t9k— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020