आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मंगलवार को दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा। डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में यह मुकाबला शाम 7:30 खेला जायेगा। आरसीबी ने मौजूदा सीजन में शानदार खेल दिखाया और टीम तीन जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि सीएसके का अभी तक जीत के मामले में खाता नहीं खुला है और टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है। हालाँकि दोनों ही टीमों में बड़े नाम मौजूद हैं और इस मुकाबले में सभी की नजरे होंगी। ऐसे में आज होने वाले मैच में विजेता टीम के प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
मौजूदा सीजन में आरसीबी कप्तान फाफ डू प्लेसी की अगुवाई में जीत की हैट्रिक पूरी कर चुकी है और सीएसके के खिलाफ टीम अपनी चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। हालाँकि चेन्नई के खिलाफ टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है और इसे बदलने के लिए पूरी टीम को एकजुट प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में अनुज रावत, डू प्लेसी और विराट कोहली अच्छी लय में हैं तथा अब मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल भी जुड़ गए हैं। बतौर फिनिशर दिनेश कार्तिक जबरदस्त रहे हैं। गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज थोड़ा महंगे साबित हुए हैं लेकिन हर्षल पटेल और आकाश दीप ने अच्छा किया है। हालाँकि हर्षल पटेल शायद इस मैच में खेलते नजर ना आएं लेकिन टीम के पास जोस हेजलवुड और जेसन बेहरेनडोर्फ़ का भी विकल्प मौजूद है।
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। शुरुआती मैचों में बल्लेबाजी ने अच्छा किया था, गेंदबाजों ने साथ नहीं दिया लेकिन अब दोनों ही विभागों में टीम संघर्ष कर रही है। टीम की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही है। मध्यक्रम में अम्बाती रायडू और रविंद्र जडेजा भी तेजी से रन नहीं बना पाए हैं। वहीँ एमएस धोनी भी संघर्ष करते दिखे। गेंदबाजी विभाग में टीम के स्पिनर निराश कर रहे हैं, वहीं तेज गेंदबाज पावरप्ले में नाकाम रहे हैं और इसका फायदा आरसीबी को मिल सकता है। टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
RCB vs CSK के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच कुल 28 मुकाबलों में CSK ने 18 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि RCB को महज 9 मैचों में जीत मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
आज का IPL मैच RCB vs CSK कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच CSK जीतेगी।