IPL 2024: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 187/9 का स्कोर बनाया। आरसीबी की पारी के दौरान कुछ बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन कई बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, जिसमें एक नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी है। कार्तिक ने शून्य पर आउट होते ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।दिनेश कार्तिक को 18वें ओवर में 174 के स्कोर पर महिपाल लोमरोर के विकेट के बाद बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन वह छाप नहीं छोड़ पाए। कार्तिक ने खलील अहमद की गेंद पर तेजी से कट शॉट लगाना चाहा लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद फील्डर कुलदीप यादव को कैच थमा दिया। इस तरह उन्हें खाता खोलने का मौका नहीं मिला और वह 2 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए।दिनेश कार्तिक ने बनाया आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्डइस तरह शून्य पर आउट होते ही दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा डक का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कार्तिक अब तक 255 मैचों में 18 बार बिना कोई रन बनाये आउट हो चुके हैं। उन्होंने इस अनचाही लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। इन दोनों के नाम अभी तक 17-17 डक दर्ज हैं। मैक्सवेल काफी कम मुकाबले खेल रहे हैं और आरसीबी ने प्लेइंग XI में पिछले कुछ मैचों में जगह नहीं दी है। ऐसे में उम्मीद है कि शायद रोहित ही कार्तिक के रिकॉर्ड की बराबरी या फिर तोड़ सकते हैं, क्योंकि उनका फॉर्म भी काफी ख़राब चल रहा है।आईपीएल में सबसे ज्यादा डक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट18- दिनेश कार्तिक17 - ग्लेन मैक्सवेल17 - रोहित शर्मा16 - पीयूष चावला16 - सुनील नरेनआपको बता दें कि दिनेश कार्तिक काफी सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। ऐसे में कार्तिक को जरूर यह अनचाहा रिकॉर्ड अच्छा नहीं लगा होगा।