RCB vs DC Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 23:12 IST

RCB vs DC Head to Head कुल आंकड़े


मैचदिल्ली कैपिटल्स ने जीतेआरसीबी ने जीतेटाईनो रिजल्ट
2481501

RCB vs DC Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल


सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008दिल्ली डेयरडेविल्स10 रनदिल्ली
2008दिल्ली डेयरडेविल्स5 विकेटबेंगलुरु
2009दिल्ली डेयरडेविल्स6 विकेटपोर्ट एलिजाबेथ
2009रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7 विकेटजोहांसबर्ग
2009रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 विकेटबेंगलुरु
2010दिल्ली डेयरडेविल्स17 रनबेंगलुरु
2010दिल्ली डेयरडेविल्स37 रनदिल्ली
2011रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3 विकेटदिल्ली
2012रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर20 रनबेंगलुरु
2012रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर21 रनदिल्ली
2013रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसुपर ओवरबेंगलुरु
2013रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10 रनदिल्ली
2014रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 विकेटशारजाह
2014रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर16 रनबेंगलुरु
2015रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10 विकेटदिल्ली
2015मैच रद्दमैच रद्दबेंगलुरु
2016दिल्ली डेयरडेविल्स7 विकेटबेंगलुरु
2016रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 विकेटरायपुर
2017रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर15 रनबेंगलुरु
2017रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10 रनदिल्ली
2018रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6 विकेटबेंगलुरु
2018रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5 विकेटदिल्ली
2019दिल्ली कैपिटल्स4 विकेटबेंगलुरु
2019दिल्ली कैपिटल्स16 रनदिल्ली

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए RCB vs DC Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।


rcb बनाम dc के बीच अब तक IPL में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी का पलड़ा काफी भारी रहा है। आरसीबी की टीम ने इन 24 मुकाबलों में से 15 में जीत हासिल की है, जबकि 8 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत मिली है। इन आंकड़ों को देखकर साफ पता चलता है कि आरसीबी की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से कितना आगे रही है।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगर बात करें तो विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम को अभी भी आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। वो फाइनल तक जरुर पहुंचे हैं लेकिन खिताब कभी नहीं जीत पाए हैं। आरसीबी के फैंस को हर सीजन टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहती है लेकिन टीम का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। दिल्ली कैपिटल्स यहां तक कि फाइनल में भी कभी नहीं पहुंची है।



RCB vs DC के बीच IPL में पहला मुकाबला 30 अप्रैल 2008 को दिल्ली में खेला गया था, उस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 10 रन से जीत हासिल की थी। वहीं आखिरी बार 28 अप्रैल 2019 को RCB vs DC के बीच खेला गया था और उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 रन से जीत हासिल की थी।


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगे, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करेंगे।

FAQs

Q. How many times have CSK and RCB met in IPL?

A. CSK and RCB have met 30 times in IPL RCB has won 19, while DC has managed to win only 10, and one remained without any result.

Q. Who has scored the most number of runs in RCB vs DC Head-to-Head?

A. Virat Kohli has scored the most number of runs in RCB vs DC Head-to-Head. The former RCB skipper has amassed 1064 runs against DC.

Q. Who has taken the most number of wickets in RCB vs DC Head-to-Head?

A. Yuzvendra Chahal has taken the most number of wickets in RCB vs DC Head-to-Head. The leggie has taken 15 wickets so far against DC.

Q. Which team is more successful in IPL, RCB, or DC?

A. Neither team is successful as RCB and DC have not won a single IPL trophy to date. RCB has reached the finals thrice (2009, 2011, and 2016) while DC has reached the final only once, in 2020.

Q. How many players have scored a century in RCB vs DC Head-to-Head?

A. Chris Gayle and Quinton de Kock are the two centurions in matches involving RCB and DC, with both the batters scoring tons respectively.