आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लीग चरण के महज तीन ही मैच शेष रह गए हैं और इसी क्रम में आज टूर्नामेंट का 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। आरसीबी के लिए इस मुकाबले में एक बड़ी जीत जरूरी है क्योंकि टीम 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और उनका नेट रन रेट भी नेगेटिव में है। वहीं गुजरात पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में मोमेंटम के साथ जाने की होगी। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
आरसीबी को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के हाथों एक बड़ी हार मिली थी और इसी का प्रभाव उनके नेट रन रेट पर भी पड़ा। टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात टाइटंस को मात देनी होगी। पिछले मुकाबले में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड काफी महंगे साबित हुए थे और अपने आईपीएल करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला था। इसके अलावा विराट कोहली की खराब फॉर्म और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी भी टीम के लिए परेशानी बनी हुई है। हालाँकि टीम के लिए रजत पाटीदार और वानिन्दु हसारंगा जैसे खिलाड़ियों ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है।
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी गुजरात के लिए अभी तक सब कुछ सही रहा है लेकिन उनके पास भी एक-दो समस्याएं हैं, जिन्हें आखिरी मुकाबले में दूर करने का प्रयास किया जा सकता है। अभी तक रिद्धिमान साहा ने पावरप्ले में आक्रामक रूख अपनाया और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। वहीँ राशिद खान पिछले कुछ मैचों से लगातार विकेट चटका रहे हैं। हालाँकि टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी फॉर्म जरूर चिंता का विषय होगी। वहीँ अभी भी गुजरात को कोई भी भरोसेमंद नंबर 3 बल्लेबाज नहीं मिला है। आरसीबी के खिलाफ टीम कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर विकल्पों को आजमा सकती है।
RCB vs GT के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच एक ही बार मुकाबला हुआ है और उसमें गुजरात ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
आज का IPL मैच RCB vs GT कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच GT जीतेगी।