RCB vs KXIP Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 23:11 IST


RCB vs KXIP Head to Head कुल आंकड़े


मैचरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकिंग्स इलेवन पंजाबटाईकोई नतीजा नहीं
24121200

RCB vs KXIP Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल


सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटबेंगलुरु
2008किंग्स इलेवन पंजाब9 विकेटमोहाली
2009किंग्स इलेवन पंजाब7 विकेटडरबन
2009रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 रनडरबन
2010रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 विकेटबेंगलुरु
2010रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6 विकेटमोहाली
2011रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर85 रनबेंगलुरु
2011किंग्स इलेवन पंजाब111 रनधर्मशाला
2012रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5 विकेटमोहाली
2012किंग्स इलेवन पंजाब4 विकेटबेंगलुरु
2013किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटमोहाली
2013किंग्स इलेवन पंजाब7 विकेटबेंगलुरु
2014किंग्स इलेवन पंजाब5 विकेटदुबई
2014किंग्स इलेवन पंजाब32 रनबेंगलुरु
2015रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर138 रनबेंगलुरु
2015किंग्स इलेवन पंजाब22 रनमोहाली
2016रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1 रनमोहाली
2016रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर82 रनबेंगलुरु
2017किंग्स इलेवन पंजाब8 विकेटइंदौर
2017किंग्स इलेवन पंजाब16 रनबेंगलुरु
2018रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर4 विकेटबेंगलुरु
2018रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10 विकेटइंदौर
2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 विकेटमोहाली
2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर17 रनबेंगलुरु

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए RCB vs KXIP Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।


अब तक के IPL के 12 सीजन में rcb बनाम kxip के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन Head to Head मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आरसीबी से थोड़ा आगे है। 23 मैचों में से 12 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं और 11 मैच आरसीबी ने जीते हैं। इन आंकड़ों को देखकर ये पता चलता है कि ना तो आरसीबी और ना ही किंग्स इलेवन पंजाब ने एक दूसरे को डोमिनेट किया है।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन टीमों में से हैं, जिन्होंने अभी तक खिताब नहीं जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगर बात करें तो विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम को अभी भी आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। वो फाइनल तक जरुर पहुंचे हैं लेकिन खिताब कभी नहीं जीत पाए हैं। आरसीबी के फैंस को हर सीजन टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहती है लेकिन टीम का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। अगर किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो अभी तक टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। 2014 में टीम फाइनल तक जरुर पहुंची थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

RCB vs KXIP के बीच पहला मुकाबला 5 मई 2008 को खेला गया था। उस मुकाबले में पंजाब ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं जब इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 13 अप्रैल 2019 को मोहाली में मुकाबला खेला गया था तो आरसीबी ने उस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की थी।


आरसीबी की टीम टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक होने के बावजूद अभी तक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब का भी प्रदर्शन कुछ इसी तरह का रहा है। उनकी टीम में अभी तक ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं लेकिन टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।


आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली करेंगे, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम नए सीजन में एक बार फिर नए कप्तान के साथ उतरेगी। पंजाब की टीम की कप्तानी इस बार के एल राहुल करेंगे।