RCB Should Make 6 Changes to Win IPL 2025 Title: आरसीबी (RCB) आईपीएल की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है और कई स्टार प्लेयर इस टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद आरसीबी अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। आरसीबी के फैंस अभी भी पहली ट्रॉफी का जश्न मनाने के इंतजार में हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी के पास ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का बड़ा मौका होगा। हालांकि, इससे पहले RCB को कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने की जरूरत है, जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करेंगे।
IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने के लिए RCB को करने चाहिए ये 6 बदलाव
6. प्रमुख खिलाड़ियों को करें रिटेन
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई द्वारा अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है। ऐसे में आरसीबी को अपने साथ उन्हीं खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहिए, जो टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं। इनमें विराट कोहली, विल जैक्स, मोहम्मद सिराज और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
5. ऑक्शन को लेकर बनानी होगी योजना
मेगा ऑक्शन में आरसीबी को ऐसे गेंदबाजों को टारगेट करना चाहिए, जो डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने में माहिर हों। ऑक्शन में कई युवा गेंदबाज भी शामिल होंगे। उन्हें लेकर भी आरसीबी को पहले से अपनी योजना तैयार करके रखनी होगी।
4. कप्तानी
आईपीएल 2022 से फाफ डू प्लेसी आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन वह टीम को टाइटल नहीं जिता पाए। पूरी उम्मीद है कि आगामी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर देगी। ऐसे में आरसीबी को आईपीएल 2025 में एक नए कप्तान की जरूरत होगी। विल जैक्स भी इस जिम्मेदारी को उठा सकते हैं।
3. खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को भी बदलनी होगी अपनी मानसिकता
हर खेल में खिलाड़ी मैदान पर किस मानसिकता के साथ उतरते हैं, ये काफी अहम होता है। आरसीबी के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स को टीम के पिछले रिकॉर्ड को भूलकर आगामी सीजन में चैंपियन बनने की मानसिकता के साथ उतरना होगा। हार मिलने के बाद भी उन्हें अपनी इस मानसिकता पर डटे रहने की आवश्कता होगी।
2. गेंदबाजी पर फोकस
खराब गेंदबाजी आरसीबी की सबसे कमजोर कड़ी रही है। आरसीबी को एक ऐसे गेंदबाजी कोच की जरूरत रहेगी, जो पिच को अच्छी तरह से समझ सके और उसी हिसाब से गेंदबाजों को लेकर योजना बना सके। वहीं, गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों के साथ-साथ डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए कड़ा अभ्यास करने की जरूरत रहेगी।
1. प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन
आरसीबी की मैच की स्थिति के अनुसार प्लेइंग इलेवन का चयन ना करने को लेकर अक्सर ट्रोल होती है। फ्रेंचाइजी को अंतिम एकादश में उन्हीं खिलाड़ियों को चुनना होगा, जो मैच में स्थिति के अनुसार प्रदर्शन करने में माहिर हों। इसके अलावा ज्यादा प्रयोग करने से भी बचना होगा।