भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए शिखर धवन और युवा हार्दिक पांड्या ने शानदार शतक लगाए। शतक लगाने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अलग तरह का जश्न मैदान में बनाया, जो देखने लायक था। साथ ही सभी दर्शकों के लिए यह जानना भी जरुरी हो गया की यह किस प्रकार का जश्न है। हार्दिक पांड्या ने अपने करियर के तीसरे ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों पर शतक जमाया। शतक लगाने के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ अपने दोनों हाथों को ऊपर करते हुए, उँगलियों से 'V' का निशान बनाया और अपनी ख़ुशी जाहिर की। हार्दिक से पहले इस प्रकार की ख़ुशी एक दिन पहले शिखर धवन ने शतक लगा कर जाहिर की थी। उन्होंने भी ड्रेसिंग रूम की तरफ 'V' का निशान दिखाते हुए इस नए प्रकार के जश्न को मनाया था। शिखर धवन से इस अनोखे प्रकार की ख़ुशी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "इस शतक की ख़ुशी ड्रेसिंग रूम में मेरे साथी खिलाड़ियों के लिए थी क्योंकि एक दिन पहले ही उन्होंने मुझे एक नया नाम दिया था, जो मैं अभी नहीं बता सकता।" धवन ने मैच के दौरान पूछने पर इस बात का खुलासा नहीं किया लेकिन तीनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्ती और धवन के नए नाम को लेकर खूब चर्चा की है। राहुल और हार्दिक ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर धवन के साथ फोटो डालते हुए उनके नाम का ऐलान किया, उन्होंने धवन को 'Daddy D' के नाम से बुलाया है और साथ ही आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दी है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच इस प्रकार का तालमेल ड्रेसिंग रूम के अंदर के खुशनुमा माहौल को बयान करता है। Big up yourself Daddy D ✌✌ enjoyed watching you smash it like that from the other end. To many more big partnerships. ? #clapyourself A post shared by rahulkl (@rahulkl) on Aug 12, 2017 at 9:18am PDT Big daddy D got it right ?#daddyD top knock ?? @shikhardofficial A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on Aug 12, 2017 at 9:50am PDT भारतीय टीम के लिए शिखर धवन सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर 'मैन ऑफ़ द सीरीज' रहे। केएल राहुल ने भी लगातार अपना अच्छा प्रदर्शन कायम रखा और हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन करके सभी क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया है। भारत ने तीसरा टेस्ट मुकबला पारी व 171 रनों से अपने नाम किया। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से वनडे सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी।