हाल ही में संन्यास लेने वाले सुदीप त्यागी लंका प्रीमियर लीग से पहले श्रीलंका पहुंचे

Nitesh
सुदीप त्यागी
सुदीप त्यागी

हाल ही में संन्यास का ऐलान करने वाले तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी लंका प्रीमियर लीग के आयोजन से पहले श्रीलंका पहुंच चुके हैं। हालांकि वो इस लीग में हिस्सा लेने गए हैं या फिर किसी और वजह से इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। इससे पहले उनके लंका प्रीमियर लीग में खेलने के कयास जरुर लगाए जा रहे थे।

कोविड-19 नियमों के अंतर्गत सुदीप त्यागी इस वक्त हंबनटोटा में क्वांरटीन हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। त्यागी ने ट्वीट किया "हंबनटोटा में क्वांरटीन।"

हाल ही में सुदीप त्यागी ने किया था संन्यास का ऐलान

हाल ही में सुदीप त्यागी ने अपने संन्यास का ऐलान किया था। सुदीप त्यागी ने भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप में खेला।

सुदीप त्यागी ने कहा कि हर खिलाड़ी का देश के लिए खेलने का सपना होता है, मैंने उसे प्राप्त किया। मैं महेंद्र सिंह धोनी का धन्यवाद करना चाहुंगा जिनकी कप्तानी में मैंने अपना पहला वनडे खेला था। मैं अपने रोल मॉडल मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना और आरपी सिंह को भी धन्यवाद कहना चाहुंगा। यह मुश्किल निर्णय है लेकिन आगे बढ़ने के लिए हमें इसे जाने देना होता है।

ये भी पढ़ें: मेरा अभी भी मानना है कि एबी डीविलियर्स वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं - मार्क बाउचर

उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सुदीप त्यागी ने भारतीय टीम के लिए 4 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला था। वनडे में त्यागी ने 3 विकेट हासिल किये, जबकि टी20 में खेले गए एकमात्र मैच में उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था।

लंका प्रीमियर लीग की अगर बात करें तो उसमें कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल भी लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे। मुनाफ पटेल कैंडी टस्कर्स टीम का हिस्सा होंगे जिसमें इरफान पठान और कुसल परेरा जैसे खिलाड़ी भी हैं। वहीं कई और प्रमुख खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा हैं। लंका प्रीमियर लीग के सभी मैच 27 नवंबर से 17 दिसंबर तक खेले जाएंगे और सभी मैचों का आयोजन सिर्फ हंबनटोटा में होगा।

ये भी पढ़ें: 2022 में होने वाला वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 तक हुआ पोस्टपोन

Quick Links