क्रिकेट रिकॉर्ड: टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने किरोन पोलार्ड

Enter caption

वेस्टइंडीज टीम के आतिशी बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना दिया है। वह टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। यह कारनामा पोलार्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावरी जल्मी टीम से खेलते हुए किया। उन्होंने एक चौके और चार छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर धमाकेदार तरीके से 37 रन बनाए। इस तरह पेशावर जल्मी की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर बना सकी। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड निर्धारित ओवर में 166 रन ही बना पाई। अब पेशावर जल्मी का खिताबी मुकाबला 17 मार्च को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ होगा।

Ad

पोलार्ड के अलावा फटाफट क्रिकेट में नौ हजार रनों का आंकड़ा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकलम पार कर चुके हैं। टी20 क्रिकेट में पोलार्ड के 458 मैचों में 9030 रन हो गए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150.47 है, जिसमें 585 छक्के और 585 चौके शामिल हैं। क्रिकेट के इस वर्जन में पोलार्ड के नाम एक शतक और 45 अर्द्धशतक हैं। पोलार्ड के इस उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के 12वें संस्करण में खुद को मजबूत समझ रही होगी।

Enter caption

पोलार्ड ने टी-20 में अपना डेब्यू 2006 में किया था। अब तक वह दुनियाभर की कई टी-20 लीग खेल चुके हैं। इनमें मुंबई इंडियंस, एडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, केप कोबराज, कराची किंग्स, ढाका ग्लेडिएटर्स, मुल्तान सुल्तान्स, पेशावर जल्मी, साउथ ऑस्ट्रेलिया जैसी कई टीमें शामिल हैं। फिलहाल, ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं। उन्होंने अब तक 371 मैचों में 21 शतक और 76 अर्द्धशतकों की मदद से 12318 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकलम हैं, जिन्होंने 370 मैचों में सात शतक और 55 अर्द्धशतकों की मदद से 9922 रन बनाए हैं।

Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications