भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जब भी मुकाबला होता है, यह फैंस के लिए एक सौगात से कम नहीं होता है और वे बड़ी मात्रा में मैदान के अंदर और बाहर से अपनी-अपनी टीमों का समर्थन करते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भी देखने को मिला, जिसमें मैदान के अंदर तो बड़ी संख्या में फैंस मौजूद ही थे, वहीं बाहर से भी बहुत बड़ी संख्या में मुकाबले को देख रहे थे। इसी वजह से मुकाबले ने क्रिकेट स्ट्रीम में एक समय पर सबसे अधिक मात्रा में फैंस द्वारा व्यू के रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
डिज्नी + हॉटस्टार के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच ने एक समय में सबसे अधिक फैंस द्वारा क्रिकेट स्ट्रीम देखने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके मुताबिक, इन दो टीमों के बीच टक्कर के दौरान एक नया 'पीक कॉनकरेंसी' रिकॉर्ड बना और 3.5 करोड़ फैंस ने एक साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
इससे पहले सबसे ज्यादा देखे जाने वाला एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का सुपर 4 मुक़ाबला था, जिसे 2.8 करोड़ लोगों ने देखा था। वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल का 2.1 करोड़ लोगों ने लुत्फ़ उठाया था।
डिज्नी+ हॉटस्टार इंडिया के हेड साजिथ शिवानंदन ने रिकॉर्ड आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
हम उन सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहते हैं जो डिज्नी + हॉटस्टार पर भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए तैयार हुए, खेल के लिए आपका प्यार ही है जिसने डिज्नी + हॉटस्टार के लिए 3.5 करोड़ दर्शकों की उल्लेखनीय संख्या हासिल करना संभव बनाया। जैसा कि क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता जारी है, हम अपने सभी उपयोगकर्ताओं को एक बेजोड़ देखने का अनुभव प्रदान करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करना जारी रखेंगे। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सामने आने के साथ हम इस तरह के कई और अनुभवों की उम्मीद करते हैं।
आपको बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में सिर्फ 191 का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 31वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।