# 4 केन विलियमसन ( 2630 रन )
केन विलियमसन ने अपना एकदिवसीय पर्दापण 10 अगस्त 2010 को भारत के खिलाफ दांबुला में किया। वह न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी क्रम के एक मजबूत स्तम्भ हैं और काफी सुलझे हुए ढंग से बल्लेबाजी करते हैं। वह वर्तमान कीवी टीम के कप्तान भी हैं। चाहे बात एकदिवसीय मैच की हो या फिर टेस्ट मैचों की, वह क्रिकेट के हर प्रारूप में निरन्तर रन बनाते हैं। उनके आंकड़े उनकी काबिलियत की कहानी बयाँ करते हैं।
कीवी बल्लेबाज केन के नाम पिछले 4 वर्षों में, चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इन वर्षों में कुल 57 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें केन ने 47.81 की औसत से 2630 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं।
( इसमें न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के विरुद्ध 13 फरवरी को खेला गया पहला एकदिवसीय मैच शामिल नहीं है)