# 2 रोहित शर्मा ( 3367 रन )
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले एक साल में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली है। क्रिकेट के सीमित प्रारूप में रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना बल्लेबाजी का स्तर काफी उठा लिया है। दायें हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक 201 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसकी 195 पारियों में उन्होंने अब तक 47.61 की औसत से 7808 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के नाम पिछले 4 वर्षों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इन वर्षों में कुल 59 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें रोहित ने 67.34 की औसत से 3367 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 15 शतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली ने बनाये हैं।