Cricket Records: 50 ओवर के एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Neeraj
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

3. डेविड बून ( ऑस्ट्रेलिया)

डेविड बून
डेविड बून

1991 में भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 175 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49वें में ही ये मैच जीत लिया था। इस मैच में डेविड बून ने 168 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी।

4. आमिर सोहेल (पाकिस्तान)

आमिर सोहेल
आमिर सोहेल

साल 1993 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने 167 गेंदें खेलते हुए 87 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने उस मुकाबले को 6 विकेटों से जीता था। पाकिस्तान की टीम ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते 223 रन बनाए थे।

5. जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद

हमारी इस लिस्ट में पाकिस्तान टीम के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद पांचवें स्थान पर हैं। साल 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान जावेद मियांदाद ने 167 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी। मुश्किल विकेट पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम 140 रन बना सकी। वेस्टइंडीज ने इस मैच में 7 विकेटों से जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़