ऑस्ट्रेलियााई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) अपने अगले दौरे के लिए भारत पहुंच गई है। कंगारू टीम का यह दौरा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से शुरू होगा जिसका पहला मैच 9 से 14 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने-अपने हिसाब से इस टेस्ट की तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अपने अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें हिटमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं।
बता दें कि रोहित वर्तमान समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकले। तीसरे मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर का 30वां शतक भी जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हिटमैन अपनी इस लय को जारी रखने का प्रयास करेंगे। मुकाबले को शुरू होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है। इस बीच भारतीय टीम मैच से पहले अपनी बची हुई तैयारियों को पूरा करने में व्यस्त है।
रोहित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिमसें वो नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
रेड बॉल मोड ऑन।
रोहित की पोस्ट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, दोहरा शतक आने वाला है।
रोहित शर्मा अगला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे - वसीम जाफर
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली से बात करते हुए वसीम जाफर ने माना कि रोहित शर्मा अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। अब हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे।