पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें सीजन (PSL 9) की शुरुआत से पहले मुल्तान सुल्तांस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। रविवार को टीम के मालिक अली तरीन ने सोशल मीडिया के माध्यम से टॉपली के बाहर होनी की जानकारी दी।
तरीन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए बताया कि टॉपली को इंग्लैंड से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है और वह पीएसएल से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने इससे पहले इस टूर्नामेंट में कभी भाग नहीं लिया था लेकिन उम्मीद थी कि वह आगामी सीजन में डेब्यू करते नजर आएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। टॉपली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट SA20 के दूसरे सीजन में भाग लिया था और डरबन सुपर जायंट्स के लिए सभी 12 मैचों में खेलते नजर आये थे और 13 विकेट अपने नाम किये थे। उनकी टीम को फाइनल में हराकर सनराइज़र्स ईस्टर्न कैप ने लगातार दूसरी बार ख़िताब पर कब्जा जमाया।
29 वर्षीय गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में भी खेलना है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक टॉपली की इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है और इससे उनके आईपीएल में खेलने पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, इंग्लैंड द्वारा उन्हें पीएसएल खेलने के लिए अनुमति न देने का फैसला जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मुल्तान सुल्तांस ने रीस टॉपली की रिप्लेसमेंट के रूप में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को साइन करने का प्रयास किया था लेकिन उनके बोर्ड ने अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया। माना जा रहा है कि मुल्तान सुल्तांस इंग्लैंड के ओली स्टोन या फिर श्रीलंका के दुश्मंथा चमीरा को साइन करने पर विचार कर रही है। हालाँकि, चमीरा अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए और वह दूसरा मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे।
आपको बता दें कि पीएसएल रविवार, 17 फरवरी से शुरू हो रहा है। मुल्तान सुल्तांस ने पिछले दो सीज़न के फाइनल खेले लेकिन दोनों ही बार उन्हें लाहौर कलंदर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।