हरमनप्रीत कौर की वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। रीमा मल्होत्रा ने कप्तानी पारी खेलने के लिए हरमनप्रीत कौर की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर एक ऐसी प्लेयर हैं जो कहने से ज्यादा करने में विश्वास रखती हैं।
WPL 2023 का धमाकेदार आगाज हुआ और मुंबई इंडियंस ने एक बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। पहले ही मुकाबले में मुंबई के जबरदस्त खेल का जवाब गुजरात जायंट्स के पास नहीं नजर आया और टीम को एक करारी हार का सामना करना पड़ा।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी वजह से मुंबई की टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। रीमा मल्होत्रा ने हरमनप्रीत कौर की उनकी शानदार पारी के लिए सराहना की।
हरमनप्रीत कौर ने पूरी तरह से क्रिकेटिंग शॉट खेले - रीमा मल्होत्रा
उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा 'हरमनप्रीत कौर का नाम हर एक घर में गूंजता था। जिस तरह की पारी आज उन्होंने खेली है, उसमें पूरी तरह से क्लास देखने को मिला। वो एक ऐसी कप्तान हैं जो कहने से ज्यादा करने में विश्वास रखती हैं और उन्होंने आज ये करके दिखाया। जिस तरह के शॉट्स उन्होंने खेले इससे पता चलता है कि वो कितनी बड़ी प्लेयर हैं। उन्होंने कोई लंबा छक्का नहीं लगाया और ना ही कोई स्लॉग किया। उन्होंने सारे क्रिकेटिंग शॉट्स ही खेले। उन्होंने अपनी क्षमता के हिसाब से खेला और कप्तानी पारी खेली।'
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक शानदार शुरुआत थी, यह एक सपने के सच होने जैसा लगा। पहले दिन और हमने जो कुछ भी किया वह हमारे लिए अच्छा काम किया। हमने चीजों को सरल और स्पष्ट रखा। खिलाड़ियों को स्वाभाविक खेलने के लिए कहा। यह महिला क्रिकेट के लिए बड़ा दिन है और हमने खुद को व्यक्त करने के बारे में बात की।'