मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने अपने दमदार खेल से आरसीबी के खिलाफ टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा ने भी उनकी काफी तारीफ की है। रीमा मल्होत्रा के मुताबिक उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी बेहतरीन प्लेयर ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड हो गई थी।
WPL 2023 के चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 9 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में ही 159/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह आरसीबी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी हार झेलनी पड़ी। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार दूसरा मुकाबला अपने नाम किया।
मुंबई की टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक जो दो मैच जीते हैं उसमें उनकी बल्लेबाजी काफी जबरदस्त रही है। दूसरे मुकाबले में हेली मैथ्यूज ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया। हेली मैथ्यूज ने सबसे पहले तीन विकेट अपने नाम किये और उसके बाद बल्लेबाजी में ओपन करते हुए सिर्फ 38 गेंद पर 77 रनों की विस्फोटक पारी खेल दी।
हेली मैथ्यूज ने इस मैच में अपनी क्लास दिखाई - रीमा मल्होत्रा
स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान हेली मैथ्यूज को लेकर रीमा मल्होत्रा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'मैं हैरान थी कि इतनी बेहतरीन प्लेयर अनसोल्ड हो गई थी। हालांकि मुंबई इंडियंस ने जब उन्हें पिक किया तो ये उनके लिए एक स्टील था। आज उन्होंने अपना क्लास दिखाया। उन्होंने पिछले मैच में भी जबरदस्त पारी खेली थी और आज इसे बरकरार रखा। उन्होंने अपना विकेट नहीं गंवाया और मैच जिताकर ही लौटीं।'