बुधवार को विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के अलग-अलग बयानों की वजह से काफी चर्चा हो रही है और कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये हैं। इसी क्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी रितेंदर सिंह सोढ़ी ने भी प्रतिक्रिया दी है। सोढ़ी के मुताबिक गांगुली और कोहली के विरोधाभासी बयानों से काफी खराब स्थिति बन गयी है।
हाल ही में गांगुली ने कहा था कि उन्होंने और चीफ सेलेक्टर्स ने व्यक्तिगत तौर पर कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की गुजारिश की थी। हालाँकि कल विराट कोहली ने खुद के और बीसीसीआई के किसी भी सदस्य के बीच इस तरह की बातचीत से इंकार कर दिया।
इंडिया न्यूज़ पर रितेंदर सिंह सोढ़ी से जब गांगुली और कोहली के विरोधाभासी बयानों पर जवाब राय मांगी गयी तो उन्होंने कहा,
यह एक आश्चर्यजनक बात है। दादा, जो बोर्ड अध्यक्ष हैं, कह रहे हैं कि उन्होंने कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था और विराट कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। तो 'खिचड़ी सी पाक गई है' कि आखिर हुआ क्या है।
हालांकि, भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि गांगुली की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। सोढ़ी ने आगे कहा,
सब ने कहा और किया, जितना क्रिकेट मैंने दादा के साथ खेला है, वह जिस ईमानदारी को परिभाषित करते है, वह एक चैंपियन रहे हैं , इसलिए अगर वह ऐसा कह रहे हैं, तो उन्होंने जरूर कहा होगा। यहां बोर्ड अध्यक्ष का सम्मान अत्यंत आवश्यक है। हालाँकि जो अटकले आ रही हैं, यह तो वक्त ही बताएगा क्योंकि विराट इसे बेहतर जानते हैं।
"हमें हालिया टी20 वर्ल्ड कप को नहीं भूलना चाहिए" - रितेंदर सिंह सोढ़ी ने विराट के हटाए जाने के फैसले को सही बताया
सोढ़ी से यह भी पूछा गया कि क्या चयनकर्ताओं के पास विराट कोहली को वनडे से कप्तानी के लिए पर्याप्त कारण हैं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का क्या काम है? चयनकर्ताओं को देखना होगा कि कौन इसके लायक है और कौन नहीं। हो सकता है कि उनके पास पर्याप्त चीजें हों - आप प्रदर्शन के बारे में बात कर सकते हैं, हम हालिया टी20 वर्ल्ड कप को कैसे भूल सकते हैं, मुझे यह समझ में नहीं आया, तब हर कोई कह रहा था कि हर कोई जवाबदेह है।
सोढ़ी ने अंत में कहा कि चयनकर्तओं ने वही काम किया किया है, जो उन्हें करना होता है। उन्होंने आखिर में कहा,
मैं मानता हूं कि विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन दिन के अंत में, सभी को यह समझना होगा कि हमें चयनकर्ताओं और बीसीसीआई का सम्मान करने की जरूरत है क्योंकि चयनकर्ताओं ने वह काम किया है जो उन्हें करना चाहिए था, यह संभव है कि बहुत से लोगों को यह पसंद न आया हो।