टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बनें रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार, दिग्गज ने बताई अहम वजह 

रीतिन्दर सोढ़ी ने रोहित शर्मा के जोड़ीदार को लेकर दी प्रतिक्रिया
रीतिन्दर सोढ़ी ने रोहित शर्मा के जोड़ीदार को लेकर दी प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय खिलाड़ी रीतिन्दर सोढ़ी (Reetinder Sodhi) का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का पहला टी20 शतक चयनकर्ताओं को पूर्व कप्तान को रोहित शर्मा के साथ हमेशा के लिए ओपनर बनाने को लुभा सकता है।

विराट कोहली शुरुआत में सेट होने के लिए थोड़ा समय लेते हैं लेकिन इसके बाद वह जबरदस्त तरीके से बड़े शॉट खेलते हैं और इसका नमूना उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले टी20 शतक के दौरान पेश किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में विराट ने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और 61 गेंदों में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और छह छक्के लगाए थे।

इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स पर रीतिन्दर सोढ़ी ने बताया कि किस तरह भारतीय टीम विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर सकती है। उन्होंने कहा,

एक बार विराट के सेट हो जाने के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। इसलिए उनके लिए पारी की शुरुआत करना आदर्श है। उनके पास बाउंड्री के लिए अच्छी गेंदों को हिट करने की क्षमता भी है जो एक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में बहुत महत्वपूर्ण है जब गुणवत्ता वाले गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता और टीम प्रबंधन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पोजीशन के लिए विराट कोहली के पक्ष में झुक सकते हैं।
youtube-cover

ओपनर के तौर पर T20I में प्रभावित करने वाले हैं विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले कुछ सालों में ओपनिंग ही की है और वहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत के लिए भी विराट ने कुछ मैचों में ओपनिंग की है और इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक बहुत ही प्रभावशाली रहा है। बतौर ओपनर भारतीय टीम के लिए विराट ने नौ पारियों में 57.14 की औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक आया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications