IND vs ENG: ‘रेहान और फरहान दोनों बेटों ने किया गौरवान्वित’, पिता ने कही बड़ी बात

India  v England - 1st Test Match: Day Two
इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं रेहान अहमद

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने युवा स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को प्लेइंग 11 में मौका दिया है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप का भी खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद के भाई फरहान अहमद (Farhan Ahmed) खेल रहे हैं। अपने दोनों बेटों को महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए खेलता देख पिता नईम अहमद काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसे लेकर हाल ही में उन्होंने बड़ी बात कही है।

आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रेहान और फरहान के पिता नईम अहमद ने अपने बेटों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इसे लेकर काफी खुश हूं और इस पल का आनंद ले रहा हूं। फरहान अभी काफी युवा है और वह अंडर-19 वर्ल्ड कप के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। यह काफी शानदार है। मैं अपने बेटे को यहां दक्षिण अफ्रीका में देख रहा हूं और फोन पर अपने दूसरे बेटे को भी खेलता देख रहा हूं। यह काफी रोमांचित करने वाला है।’

रेहान अहमद को लेकर बात करते हुए नईम ने आगे कहा, ‘मैंने अपने जीवन में काफी मेहनत की है। रेहान का कराची में खेलना शानदार था और उसने पांच विकेट लिए थे। अगर आप क्रिकेट खेलना चाहते हैं, वह भी इस स्तर पर तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।’

आपको बता दें कि रेहान अहमद ने भारत की पहली पारी में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को आउट किया था। वहीं, उन्होंने साल 2022 में पाकिस्तान दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications