वीवीएस लक्ष्मण की 'वेरी वेरी स्पेशल' पारी, भारत ने रखा 413 रनों का लक्ष्य
पहली पारी में 118 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने की चुनौती थी। वसीम जाफर के रूप में भारतीय टीम को शुरुआत में झटका लगा लेकिन इसके बाद सहवाग (43 रन) और पठान (46 रन) ने पारी को संभाला। पहली पारी के हीरो रहे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ दूसरी पारी में कमाल नहीं दिखा पाए। मध्यक्रम में गांगुली ने भी अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। भारत ने अपने शुरुआती 5 विकेट 125 रनों पर गंवा दिए। वीवीएस लक्ष्मण ने दूसरी पारी की जिम्मेदारी अपने कन्धों पर लेते हुए पहले धोनी और फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारी की और भारत का स्कोर 300 के पास पहुंचा दिया। लक्ष्मण (79 रन) के रूप में भारत का आखिरी विकेट 294 रनों पर गिरा और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 413 रनों का लक्ष्य रखा।