पठान की पावर के सामने ऑस्ट्रेलिया पस्त, 72 रनों से भारतीय टीम विजयी
ऑस्ट्रेलियाई टीम 413 रनों का मुश्किल लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान पर एक बार फिर उतरी। इरफ़ान पठान ने पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग और माइक हसी ने पारी को संभाला लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अन्तराल में विकेट झटकते हुए भारत की मैच में वापसी निश्चित कर दी लेकिन एक छोर पर माइकल क्लार्क ने मेजबानों की उम्मीद बनाये रखी। माइकल क्लार्क का विकेट गिरने के बाद भारत को जीत नजर आने लगी लेकिन जॉनसन और स्टुअर्ट क्लार्क ने 70 से अधिक रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। इरफ़ान पठान ने फिर गेंदबाजी की कमान संभाली और क्लार्क को आउट कर भारत को मैच में वापिस ले आये। उसके बाद आरपी सिंह ने ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट झटकते हुए भारत को 72 रनों से मुकाबला जीता दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी की और सिडनी टेस्ट के दौरान हुई मनमानी का बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को करारा जवाब भी दिया।