इंग्लैंड में जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को भारतीय टीम का चयन काफी अटकलों के बाद कर दिया गया। भारतीय चयनकर्ताओं ने एक जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की मजबूत टीम को चुना है। भारत की टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभव की मौजूदगी है, जिससे टीम को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने 15 खिलाड़ियों के साथ-साथ 5 खिलाड़ियों को बैकअप के रूप में चयनित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला समिति अध्यक्ष ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर लिया है। अगर 15 चयनित खिलाड़ियों में किसी भी ख़िलाड़ी को चोट लगती है तो स्टैंडबाय ख़िलाड़ी उनकी जगह उपलब्ध रहेंगे। यह भी पढ़ें : ICC Champions Trophy के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने कहा कि यह धोनी की राय है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 5 अन्य खिलाड़ियों का चयन करे, जिससे हमे चैंपियंस ट्रॉफी में बैकअप के रूप में ख़िलाड़ी मिल जाए, क्योंकि भारत को पहले भी बड़े टूर्नामेंट में इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसीलिए धोनी ने इस राय को हमसे साँझा किया है और राय को सही मानते हुए हमने यह फैसला लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के ख़त्म होने के बाद 5 स्टैंड्सबाय को बैंगलोर की राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में भेजा जाएगा। अगर किसी भी ख़िलाड़ी की जरूरत टीम को हुई तो उस ख़िलाड़ी को इंग्लैंड के लिए रवाना कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार पांचो खिलाड़ियों के वीसा भी तैयार कर लिए गए है। स्टैंड्सबाय में ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। सोमवार को चयन के बाद चयन समिति के अध्यक्ष प्रसाद ने धोनी की फॉर्म और उन पर उठ रहे सवालों का जवाब और उनकी तारीफ़ करते हुए कहा, '35 वर्षीय यह ख़िलाड़ी भारतीय टीम और पूरी दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर है। कप्तानी का अनुभव होने के कारण विराट कोहली की मदद के लिए धोनी मैदान में होंगे। धोनी की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं, क्योंकि वह दिग्गज और अनुभवी ख़िलाड़ी है जो अपने आप को जल्द से जल्द फॉर्म में ला सकते है।'