भारतीय टीम के हेड कोच पद से मंगलवार को इस्तीफा देने वाले अनिल कुंबले के कप्तान विराट कोहली के साथ चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक और खुलासा है, जिसमें पता लगा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से दो दिन पहले कुंबले को अपशब्द कहे थे। सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले अनिल कुंबले और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई थी। फाइनल मैच से दो दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा होने की बात कही जा रही है। ख़बरें मिल रही है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बैठक में अचानक विराट कोहली ने अनिल कुंबले को अपशब्द कहे। यह भी कहा कि टीम के खिलाड़ी नहीं चाहते कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच पद पर बरक़रार रहे। विराट कोहली के यह कहने पर अनिल कुंबले भड़क गए और उन्होंने कहा- बस बहुत हो गया, अब ये नहीं चलेगा। यह भी पढ़ें : श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम के नए कोच की नियुक्ति हो जाएगी : राजीव शुक्ला भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ कथित मतभेदों के बीच मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दिया और उनके सफल कार्यकाल का कड़वा अंत हुआ। कुंबले ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत कराया, जिसने बाद में संक्षिप्त बयान में इस पूर्व कप्तान के त्याग पत्र की पुष्टि की। कुंबले के एक साल का अनुबंध चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही समाप्त हो गया था, लेकिन उन्हें शुक्रवार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर जाने का विकल्प दिया गया था। कुंबले ने लंदन में ही रूककर आईसीसी की बैठक में शामिल होने की बात कही और फिर शाम को इस्तीफा दे दिया। कुंबले की जाने की एक वजह उनका बोर्ड में कोई तरफदार न होना भी बताया जा रहा है। कुंबले का सिलेक्शन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने किया था लेकिन इसके बाद कुंबले को बोर्ड में सपोर्ट करने वाला कोई नहीं था। ऐसे मौके कम ही आए थे जब बोर्ड में कोई कुंबले के सपोर्ट में खुलकर सामने आया