Irani Cup : चेतेश्वर पुजारा की टीम एक ही सेशन में 100 के अंदर ऑल आउट, इंडिया ने बुरी तरह हराया 

हनुमा विहारी की अगुवाई में रेस्ट ऑफ इंडिया का प्रदर्शन जबरदस्त रहा (Photo Courtesy : Twitter)
हनुमा विहारी की अगुवाई में रेस्ट ऑफ इंडिया का प्रदर्शन जबरदस्त रहा (Photo Courtesy : Twitter)

राजकोट में खेले गए ईरानी कप (Irani Cup) मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र को 175 रनों के अंतर से बुरी तरह हराया। तीसरे दिन सौराष्ट्र की पहली पारी 214 के स्कोर पर सिमट गई और रेस्ट ऑफ इंडिया को पहली पारी के स्कोर 308 के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिली। अपनी दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 160 रन बनाये और 255 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सौराष्ट्र की टीम सिर्फ 79 रन बनाकर ढेर हो गई, जो ईरानी कप के इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है। इस तरह उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। रेस्ट ऑफ इंडिया के सौरभ कुमार को (39, 4/65 और 6/43) के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे दिन के स्कोर 212/9 से आगे खेलने उतरी सौराष्ट्र ने कप्तान जयदेव उनादकट का विकेट गंवाया, जो अपने कल के स्कोर में दो रन का इजाफा कर पाए और 19 रन बनाकर आउट हुये। इस तरह पहली पारी 83.2 ओवर में सिमट गई। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से सौरभ कुमार ने चार और वी कवेरप्पा ने तीन विकेट हासिल किये।

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, साई सुदर्शन और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। अग्रवाल अर्धशतक से चूक गए और 49 के निजी स्कोर पर आउट हुए। सुदर्शन भी 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान हनुमा विहारी ने 22 और सरफ़राज़ खान ने 13 रन बनाये। शेष बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाए और टीम 52 ओवर में ही ढेर हो गई। रेस्ट ऑफ इंडिया ने अपने आखिरी 9 विकेट सिर्फ 75 रन पर गंवा दिए। सौराष्ट्र के लिए पार्थ भट्ट ने सात और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने तीन विकेट हासिल किये।

255 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम एक सेशन भी नहीं खेल पाई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने बनाये। वहीं अनुभवी चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 7 रन का योगदान दे पाए। अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा और इस तरह पूरी टीम एक मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से सौरभ कुमार ने छह और शम्स मुलानी ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now