Birmingham Phoenix Women vs Trent Rockets Women : द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2024 के 28वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस ने रोमांचक तरीके से बर्मिंघम फोनिक्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बर्मिंघम फोनिक्स ने निर्धारित 100 गेंद पर 6 विकेट खोकर 112 रन बनाए और जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 97 गेंद पर 7 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। नताली सीवर ब्रन्ट को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस हार के साथ ही बर्मिंघम फोनिक्स टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है।
भारत की ऋचा घोष ने खेली जबरदस्त पारी
इससे पहले बर्मिंघम की कप्तान एलिस पेरी ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान एलिस पेरी खुद सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके अलावा फ्रैन विल्सन और एमी जोंस भी फ्लॉप रहीं। हालांकि स्टेरे कालिस एक छोर पर टिकी रहीं। उन्होंने 45 गेंद पर 5 चौका और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। भारतीय खिलाड़ी ऋचा घोष ने उनका अच्छा साथ दिया। ऋचा ने 36 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए और इसी वजह से बर्मिंघम की टीम 112 रन बनाने में कामयाब रही। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से कप्तान नताली सीवर ब्रन्ट ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए और एश्ले गार्डनर को भी 2 ही विकेट मिला।
नताली सीवर ब्रन्ट ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जिताया मैच
टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने भी 20 रन तक 2 विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद कप्तान नताली सीवर ब्रन्ट ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने 25 गेंद पर 5 चौके की मदद से 34 रन बनाए। इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने भी 12 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम ने 97 गेंद पर 7 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। बर्मिंघम की तरफ से कैरिस पावेली ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए और एमिली एरलॉट ने भी 2 विकेट चटकाए। हालांकि यह दोनों ही गेंदबाज अपनी टीम को हार से नहीं बचा सकीं। कप्तान एलिस पेरी ने 5 गेंद पर 14 रन दे दिए और एक भी विकेट वह नहीं ले पाईं।