ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए रिकी पोंटिंग इलेवन और एडम गिलक्रिस्ट इलेवन का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के बाद मदद पहुंचाने के उद्देश्य ये चैरिटी मैच कराया जा रहा है। इसमें एक टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग करेंगे तो दूसरी टीम की कप्तानी एडम गिलक्रिस्ट करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर निक रिवोल्ट और रग्बी खिलाड़ी रीस हॉज भी इस मैच में खेलेंगे।
दोनों टीमों की अगर बात करें तो रिकी पोंटिंग इलेवन के कोच पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं। जबकि एडम गिलक्रिस्ट इलेवन के कोच ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन हैं। रिकी पोंटिंग इलेवन पर अगर नजर डालें तो उसमें जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कुछ खिलाड़ी भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। वहीं दूसरी तरफ एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली गिलक्रिस्ट इलेवन में भारतीय दिग्गज युवराज सिंह भी खेल रहे हैं। उनके अलावा पीटर सिडल, कर्टनी वॉल्श, ब्रेड हॉज और एंड्रयू साइमंड्स जैसे दिग्गज इस टीम का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर पूरे आईपीएल सीजन से बाहर, राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि आठ फरवरी के लिए आयोजित यह मुकाबला अब 9 फरवरी को सिडनी से मेलबर्न स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे पहले शेन वॉर्न इस मैच का हिस्सा बनने वाले थे और वॉर्न इलेवन की कप्तानी भी करने वाले थे लेकिन वे मैच से हट गए हैं। कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के जंगलों में गहरी आग लगी थी। इसमें हजारों जानवर और पक्षी मारे गए थे। इस आग से पीड़ित लोगों और प्रभावित क्षेत्र के लिए फंड एकत्रित करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह चैरेटी मैच आयोजित करने का फैसला किया है।
दोनों टीमें
रिकी पोंटिंग इलेवन: रिकी पोंटिंग (कप्तान), जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन, एलिसी विलानी, ब्रायन लारा, फोएबे लिचफील्ड, ब्रैड हैडिन, ब्रेट ली, वसीम अकरम, डेनियन क्रिस्चियन, रीसी हॉज (कोच-सचिन तेंदुलकर)।
एडम गिलक्रिस्ट इलेवन: एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), ब्रेड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रुयु साइमंड्स, कर्टनी वॉल्श, निक रिवोल्ट, पीटर सिडल, फवाद अहमद और एक खिलाड़ी का ऐलान होना अभी बाकी है। (कोच-टिम पेन)