IPL 2020: चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर पूरे आईपीएल सीजन से बाहर, राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। आर्चर के दाहिने एल्बो में फ्रैक्चर हुआ है और इसी वजह से वो इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे और उसके बाद आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि जोफ्रा आर्चर अब ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में भाग लेंगे। उनका ध्यान अब पूरी तरह से चोट से उबरने पर होगा ताकि वो जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो सकें।

जोफ्रा आर्चर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो सीरीज के बाकी बचे 3 मैचों में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड ने 3-1 से ये सीरीज अपने नाम की थी। अभी इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम को मार्च में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। इसके बाद आईपीएल शुरु हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम की हार के 3 प्रमुख कारण

आर्चर का आईपीएल से बाहर होना राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। वो टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं और निश्चित तौर पर उनकी कमी टीम को खलेगी। हालांकि इस बार एंड्रु टाई जैसे गेंदबाज टीम के साथ जुड़े हैं लेकिन आर्चर की कमी टीम को काफी खलेगी। आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा। उससे पहले 26 मार्च को एक ऑल स्टार गेम खेला जाएगा, जिसमें आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Quick Links