टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिकी पोंटिंग के मुताबिक उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान मेलबर्न में देखा था कि इंडिया-पाकिस्तान मैच का नजारा क्या होता है और न्युयॉर्क में भी वही माहौल देखने को मिल सकता है।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। दोनों देश मिलकर संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। यूएसए में पहली बार इतने बड़े क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा और इस दौरान वहां पर सबसे ज्यादा निगाहें न्युयॉर्क के मैदान पर होंगी। इसकी वजह ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच का महा-मुकाबला इसी मैदान में होगा।
न्युयॉर्क में जबरदस्त माहौल रहने वाला है - रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के हालिया शो में बातचीत के दौरान न्युयॉर्क में होने वाले इंडिया-पाकिस्तान के इस बड़े मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैंने मेलबर्न में पिछली बार देखा था कि क्या माहौल इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान रहता है। 95000 लोग स्टेडियम में थे और 50 हजार लोग स्टेडियम के बाहर थे। आप सोच सकते हैं कि न्युयॉर्क जैसे शहर में क्या माहौल रहने वाला है। वर्ल्ड गेम के लिए ये काफी एक्साइटिंग टाइम है।
आपको बता दें कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होंगे, जिसमें 40 ग्रुप मुकाबले होंगे और उसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों का आयोजन होगा, फिर सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे और विजेता टीमों के बीच फाइनल होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 5 जून से करेगी और उनका पहला मुकाबला आयरलैंड की टीम से न्यूयॉर्क में होगा।